दवा से भी बढ़कर है मूंगफली के गुण, जानें और करें इसका सेवन

By: Ankur Mon, 22 Oct 2018 7:08:53

दवा से भी बढ़कर है मूंगफली के गुण, जानें और करें इसका सेवन

सर्दियों ने अपनी आहट देना शुरू कर दिया हैं और मौसम में ठंडक रहने लगी हैं। सर्दी के दिन आते-आते गरीबों की बादाम अर्थात मूंगफली की याद आने लगती हैं। टाइमपास करने के साथ मूंगफली Peanut Benefits को उसके गुणों के लिए भी जाना जाता हैं। जी हाँ, मूंगफली में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो उसको सेहत का खजाना बनाते हैं। आज हम आपको मूंगफली के गुणों के बारे में बताने जा रहे हैं जो इसे दवा से भी बेहतर बनाते हैं। तो आइये जानते है मूंगफली के गुणों के बारे में।

* फेफड़े बनते हैं मजबूत

मूंगफली खांसी रोकने में भी उपयोगी है। इसके नियमित सेवन से फेफड़ो को मजबूती मिलती है। पाचन शक्ति को बढ़ाती है और भूख न लगने की समस्या भी दूर होती है । इतना जरूर ध्यान रखना कि मूंगफली की गिरी पर लगी लाल झिल्ली को नही खाना चाहिये और मूंगफली खाने के बाद आधा घण्टे बाद तक पानी नही पीना चाहिये। विशेषज्ञों की मानें तो मूंगफली फेफड़े का कैंसर रोकने में भी मदद करता है।

* ताकत बढ़ाए

मूंगफली में प्रोटीन भी अच्छी मात्रा में होता है और दूसरे जरूरी पोषक तत्व भी इसको खाने से मिलते हैं जिससे शरीर को ताकत मिलती है, जो शरीर के विकास के लिए बहुत जरूरी है।

Health tips,peanut keep disease free,peanut benefits,simple health tips ,हेल्थ टिप्स, मूंगफली के गुण, मूंगफली के फायदे, रोगों का इलाज

* दिल को रखे स्ट्रांग

मूंगफली कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को नियंत्रित करने में अहम भूमिका निभाती है। सप्ताह में पांच दिन मूंगफली के कुछ दाने खाने से दिल की बीमारियां होने का खतरा कम रहता है । इसके अलावा कोलेस्ट्रोल को बढ़ने से भी बचा जा सकता है।

* स्किन बनती है जवां

बढ़ती उम्र के लक्षणों को रोकने के लिए भी मूंगफली का सेवन किया जाता है। इसमें प्रोटीन, वसा, फाइबर, खनिज, विटामिन और एंटीआक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। इसलिए इसके सेवन से स्किन जवां दिखाई देती है। चेहरे पर गहरा रही झुर्रियों को हल्का करने के लिये मूंगफली के तेल से मालिश की जा सकती है ।

* हड्डियां होती है मजबूत

मूंगफली में पर्याप्त मात्रा में कैल्शियम और विटामिन डी पाए जाते हैं। यह एक सम्पूर्ण प्राकृतिक और सस्ता ड्राईफ्रूट है। इसके सेवन से हड्डियां मजबूत बनती हैं।

* हार्मोन्स रहते हैं सन्तुलित

माना जाता है कि रोजाना थोड़ी मात्रा में मूंगफली खाने से महिलाओं और पुरुषों में हार्मोन्स का संतुलन बना रहता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com