मानसिक तनाव लाते है कई शारीरिक समस्या, जानें इससे मुक्ति पाने के उपाय

By: Ankur Wed, 06 Mar 2019 6:17:17

मानसिक तनाव लाते है कई शारीरिक समस्या, जानें इससे मुक्ति पाने के उपाय

हर व्यक्ति के जीवन में कई समस्याएँ होती है जिनकी वजह से व्यक्ति के जीवन में तनाव और चिंताए होने लगती हैं। यह तनाव व्यक्ति के लिए मानसिक प्रताड़ना के समान होता हैं जिसकी वजह से व्यक्ति को कई शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं। यह मानसिक तनाव व्यक्ति को अंदर ही अंदर क्षति पहुंचाता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जो व्यक्ति को मानसिक तनाव से छुटकारा दिलाते हैं। आइये जानते है इन उपायों के बारे में...

- नियमित रूप से कुछ एक्सरसाइज करने से मन अच्छा रहता है और तनाव से राहत मिलती है। चिंता फ़िक्र और निराशावादी माहौल से दूर होकर शांति का अहसास होता है। यह तनाव झेलने की क्षमता में वृद्धि करता है। तनाव दूर करने का यह अच्छा तरीका है। पैदल घूमना, दौड़ना, तैरना, रस्सी कूदना, डांस करना या एरोबिक एक्सरसाइस करना जैसे बहुत से विकल्प है जिन्हें अपनी पसंद से अपना सकते है। इनसे तनाव को दूर रखने में बहुत मदद मिलती है।

mental tension,stress,body stress,health problem,Health,Health tips,simple health tips,tips to get rid of stress,tips to get rid of mental stress,health tips in hindi ,मानसिक तनाव,मानसिक तनाव कम करने के तरीके,मानसिक तनाव परेशानियों का कारण,हेल्थ,हेल्थ टिप्स हिंदी में,तनाव से मुक्ति पाने का उपाय,तनाव,तनाव को कम करने का तरीका

- तनाव बढ़ने पर सर दर्द होना और नींद न आना जैसी परेशानियां होती है। ऐसे में सर की मालिश करना एक बेहतरीन उपाय है। सर मालिश करने से रक्त का प्रवाह बढ़ने लगता है जो सर दर्द को रोकने, नींद और तनाव से लड़ने का अच्छा तरीका है।

- मानसिक तनाव से मुक्ति पाने के लिए हर हाल में खुश रहने का प्रयास करें। हर तरह की स्थिति का सामना करते हुए अपनी योग्यता में विश्वास जगाए रखें साथ ही मन में कोई घुटन पैदा हो रही हो, तो उसे मन तक ही सीमित न रखें। किसी प्रियजन, विश्वासी मित्र, रिश्तेदार से शेयर करें। इससे आपका मन हलका हो जाएगा।

mental tension,stress,body stress,health problem,Health,Health tips,simple health tips,tips to get rid of stress,tips to get rid of mental stress,health tips in hindi ,मानसिक तनाव,मानसिक तनाव कम करने के तरीके,मानसिक तनाव परेशानियों का कारण,हेल्थ,हेल्थ टिप्स हिंदी में,तनाव से मुक्ति पाने का उपाय,तनाव,तनाव को कम करने का तरीका

- आप चाहे कितना भी जरुरी काम कर रहे हो काम के बीच हर घण्टे के बाद 5 मिनट का ब्रेक जरूर ले। अगर आप काम के बीच में थोड़ा आराम करेंगे तो आपका ध्यान इधर-उधर नहीं जाएगा। आराम करने तो एक बढ़िया तरीका है बॉडी को स्ट्रेच करना। इससे मांसपेशियों का तनाव कम हो जाता है और एकाग्रता भी बढ़ती है।

- मानसिक तनाव की अवस्था में संगीत सुनना, रोचक टी। वी। कार्यक्रम, पिक्चर देखना, पत्र पत्रिकाएं पढ़ना, बागवानी करना, पेंटिंग करना मन बहलाने के लिए जरूरी हैं। ऐसा करने से कुछ ही समय में आपको मानसिक तनाव से मुक्ति पाने में मदद मिलेगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com