महिलाओं से ज्यादा पुरुषों में कोरोना का खतरा अधिक!

By: Ankur Fri, 10 Apr 2020 2:57:08

महिलाओं से ज्यादा पुरुषों में कोरोना का खतरा अधिक!

पूरे विश्व में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों का आंकड़ा 95 हजार को पार कर चुका हैं जो कि बेहद चिंताजनक हैं। ऐसे में लगातार कोरोना को लेकर कई रिसर्च की जा रही हैं जिसके कई पहलू सामने आ रहे हैं। जैसे कि कहा गया कि बुजुर्गों को ज्यादा सावधान रहने की जरूरत हैं क्योंकि उनका इम्यून सिस्टम इतना मजबूत नहीं होता हैं। ऐसी ही एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया था कि महिलाओं से ज्यादा पुरुषों में कोरोना का खतरा अधिक होता हैं।

जी हां, हाल ही में सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना का खतरा महिलाओं के मुकाबले पुरुषों पर काफी ज्यादा है। दरअसल, कोरोना संक्रमण का शिकार सबसे ज्यादा पुरुष हुए हैं और कोरोना से मरने वालों की संख्या भी महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों की ज्यादा है। वैज्ञानिकों ने इटली, चीन, फ्रांस, जर्मनी, ईरान और साउथ कोरिया के जिन 88 हजार संक्रमितों पर अध्ययन किया उनमें से 2.8% पुरुषों की और 1.7% महिलाओं की मौत हुई है। जबकि 0.2% बच्चों ने इससे दम तोड़ा। रिसर्च के मुताबिक, देश में कुल संक्रमितों में से 60% संख्या पुरुषों की है।

Health tips,health tips in hindi,health research,coronavirus,men at risk ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, हेल्थ रिसर्च, कोरोनावायरस, पुरुषों को ज्यादा खतरा

कोरोना का असर उन लोगों पर ज्यादा होता है, जिनकी इम्यून सिस्टम कमजोर हो। क्योंकि महिलाओं व बच्चों की अपेक्षा पुरुष ज्यादा सिगरेट, शराब और नशे का सेवन करते हैं इसलिए उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता घट जाती है। यही वजह है कि महिलाओं के मुकाबले, पुरुषों में संक्रमण से लड़ने की क्षमता कम होता है।

आंकड़े के मुताबिक, 52% पुरुष और सिर्फ 12% महिलाएं ही धूम्रपान करती हैं। धूम्रपान सिर्फ इम्यून सिस्टम ही नहीं बल्कि फेफड़ों को भी नुकसान पहुंचाता है। कोरोना वायरस इंसानों के फोफड़ों पर सीधा असर करता हैं, ऐसे में पुरूष इस वायरस की चपेट में अधिक आते हैं रिसर्च के मुताबिक, महिलाओं को ऑटो-इम्यून डिजीज (प्रतिरक्षा तंत्र के अति सक्रिय होने के कारण होने वाली बीमारियां) होने का ज्यादा खतरा होता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com