कोरोना से बचाव के लिए जरूरी हैं मास्क की सेफ्टी, जानें इसके तरीके

By: Ankur Tue, 23 June 2020 3:29:09

कोरोना से बचाव के लिए जरूरी हैं मास्क की सेफ्टी, जानें इसके तरीके

कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं और संक्रमितों का आंकड़ा समय के साथ बढ़ता ही जा रहा हैं। ऐसे में इससे बचाव ही अपनी सुरक्षा है। कोरोना से बचाव के लिए काम में आने वाला मास्क का सही इस्तेमाल किया जाना भी जरूरी है अन्यथा यह आपकी सुरक्षा नहीं कर पाएगा। आज इस कड़ी में हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह मास्क का इस्तेमाल किया जाए और इसकी मदद से सुरक्षित रहा जाए। तो आइये जानते हैं मास्क के सेफ्टी टिप्स के बारे में।

- फेस मास्क पहनते समय उसे सिर्फ पीछे की तरफ से पकड़ कर निकालें और पहने। उसके आगे के भाग को हाथ न लगाएं।

- ध्यान रहे कि फेस मास्क पहनने के बाद आपके मुंह, नाक और जबड़े और मास्क के बीच बिलकुल भी जगह न रहे। यह आपके कान पर टाइट बंधा हो।

Health tips,health tips in hindi,coronavirus,mask safety tips ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, कोरोनावायरस, मास्क की सुरक्षा

- जब आपने मास्क पहना हो, इसे छूने से बचें।

- अपने मास्क को ठीक से साफ/सैनिटाइज करें।

- अगर आपका कपड़े का मास्क है तो इसे हर इस्तेमाल के बाद साबुन के पानी से अच्छे से धो कर सूखने के बाद ही दोबारा इस्तेमाल करें।

- मास्क को दोबारा पहनने से पहले 2 या उससे अधिक दिन के लिए किसी पेपर बैग में ड्राई जगह पर रखें।

- अपने रेस्पिरेटर और सर्जिकल मास्क को दोबारा इस्तेमाल करने से पहले इसे सैनिटाइज करें और इसे भी पेपर बैग में रखें। अगर हो पाए तो इसे दोबारा 7 दिन के बाद ही इस्तेमाल करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com