फ्रिज के गेट में रखे अंडे आपकी सेहत के लिए साबित हो सकते है खतरनाक, जाने कैसे

By: Priyanka Maheshwari Wed, 26 Feb 2020 12:55:51

फ्रिज के गेट में रखे अंडे आपकी सेहत के लिए साबित हो सकते है खतरनाक, जाने कैसे

अगर आप फ्रिज के गेट में अंडे रखते है तो आप अपनी सेहत से खिलवाड़ कर रहे है। फ्रिज के गेट में वैसे तो अंडों को रखने के लिए सबसे सही और सुरक्षित जगह बनाई गई है लेकिन आपको बता दे, वहां रखे अंडे जल्दी खराब हो जाते है और उन खराब अंडो के सेवन से आपकी सेहत पर बुरा असर पड़ता है। दरअसल, फ्रिज का गेट बार-बार खुलता है जिसकी वजह से गेट में रखे सामान का टेम्परेचर बदलता रहता है। और इस वजह से अंडे खराब हो जाते है।

दूध वाली चाय की जगह सुबह-सुबह पिए तुलसी की चाय, जाने फायदें और बनाने का तरीका

फायदों का भंडार काली इलायची, इस तरह रखती है आपकी सेहत का ख्याल

Health tips,health tips in hindi,eggs in refrigerator gate,dangerous eggs for health ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, फ्रिज के गेट में रखे अंडे, अंडो का सेहत पर असर

अब सवाल उठता है कि ऐसे में अंडो को फ्रिज में कहा रखे तो बता दे फ्रिज का गेट छोड़कर अंदर कहीं भी रख सकते हैं। अगर आपको अंडो के टूटने का डर रहता है तो आप किसी डिब्बे में अंडे रखकर उस डिब्बे को फ्रिज के अंदर रख सकते है। ऐसा करने से अंडे ना तो खराब होंगे और न ही टूटेंगे और आपकी सेहत पर भी इनके सेवन का बुरा असर नहीं पड़ेगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com