महिलाओं में फ़ैल रही स्‍तन कैंसर की समस्या, इन 5 बातों का ध्यान रख बचे इनसे

By: Ankur Thu, 03 Oct 2019 3:39:30

महिलाओं में फ़ैल रही स्‍तन कैंसर की समस्या, इन 5 बातों का ध्यान रख बचे इनसे

वर्तमान समय में देखा जा रहा हैं कि स्‍तन कैंसर (Breast Cancer) की बिमारी महिलाओं के लिए अभिशाप बनती जा रही हैं और इसकी वजह से पिछले साल लगभग 1,62,468 ब्रेस्‍ट कैंसर के मामलों में 87,090 की मृत्यु हो चुकी हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि स्‍तन कैंसर के प्रति जागरूक (Awareness) हुआ जाए और इससे बचाव के प्रयास किए जाए। अक्‍टूबर माह को दुनिया भर में स्‍तन कैंसर जागरुकता माह के रूप में जाना जाता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसी बातों की जानकारी (Information) लेकर आए हैं जिन्हें ध्यान में रखकर आप स्‍तन कैंसर से बचाव कर सकती हैं। तो आइये जानते है इनके बारे में।

30 मिनट की एरोबिक्‍स

महिलाओं के स्‍वास्‍थ्‍य के लिए व्‍यायाम (Exercise) बहुत जरूरी है। खासतौर से ब्रेस्‍ट हेल्‍थ के लिए एरोबिक्‍स काफी फायदेमंद साबित होता है। हर रोज 30 मिनट तक किया गया एरोबिक्‍स (Aerobics) ब्रेस्‍ट हेल्‍थ के साथ ही पाचन तंत्र के लिए भी अच्‍छा माना जाता है। शिथिल जीवनशैली कई तरह की बीमारियों को जन्‍म देती है। इससे बचने की जरूरत है।

Health tips,health tips in hindi,breast cancer,prevent breast cancer,breast cancer awareness month ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, स्तन कैंसर, स्तन कैंसर से बचाव, स्तन कैंसर की जागरूकता

सही गारमेंट का करें चुनाव

ब्रा सिर्फ अंडर गारमेंट ही नहीं है, बल्कि यह आपकी ब्रेस्‍ट हेल्‍थ से भी बहुत गहरे से जुड़ा है। डॉक्‍टर रात को जहां ब्रा (Bra) उतार कर सोने की सलाह देते हैं, वहीं दिन में ब्रा पहनना ज्‍यादा बेहतर माना जाता है। यह ब्रेस्‍ट के रूप में आपके शरीर के अतिरिक्‍त भार को सपोर्ट करती हैं। व्‍यायाम के दौरान भी इस बात का ख्‍याल रखें कि सही तरह के अंडरगारमेंट का चुनाव करें।

शराब स्‍टाइल नहीं, दुश्‍मन है

इन दिनों वाइन एक कल्‍चर बन चुकी है। पर शायद आप नहीं जानती कि यह आपके लिए सिर्फ स्‍टाइल शो करने का ही तरीका नहीं है। बल्कि इससे आप खतरनाक माने जाने वाले ब्रेस्‍ट कैंसर की जद में भी आ सकते हैं। ब्रेस्‍ट हेल्‍थ के लिए शराब (Liquor) का अत्‍यधिक सेवन खतरनाक हो सकता है। इसे सीमित करें। बेहतर होगा बंद ही कर दें।

Health tips,health tips in hindi,breast cancer,prevent breast cancer,breast cancer awareness month ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, स्तन कैंसर, स्तन कैंसर से बचाव, स्तन कैंसर की जागरूकता

ऑलिव ऑयल है बेहतर

कैंसर शरीर के किसी भी हिस्‍से में होने वाला कोशिकाओं का अनियंत्रित विकास है। कोशिकाओं का बनना और टूटना निरंतर जारी रहता है। पर जब ये बनकर टूट नहीं पाती हैं, तब यह एक ट्यूमर (Tumor) की शक्‍ल में इकट्ठी होने लगती हैं। ऐसे ही कुछ ट्यूमर आगे चलकर कैंसर भी बन सकते हैं। परंतु ऑलिव ऑयल (Olive Oil) कोशिकाओं की संतुलित प्रक्रिया के लिए अच्‍छा माना जाता है। महिलाओं को अपनी डाइट में ऑलिव ऑयल को जरूर शामिल करना चाहिए।

मसाज भी है विकल्‍प

ऑलिव ऑयल महिलाओं की ब्रेस्‍ट हेल्‍थ के लिए बहुत जरूरी है। पर कुछ को इसका स्‍वाद पसंद नहीं आता। इसलिए आप चाहें तो ऑलिव ऑयल की मसाज (Massage) भी कर सकती हैं। इससे स्‍तन कोशिकाओं को आराम मिलता है और बेहतर तरीके से काम कर पाती हैं। सप्‍ताह में दो बार आप स्‍वयं भी ऑलिव ऑयल से ब्रेस्‍ट की मसाज कर सकती हैं।

हरी सब्जियां भी हैं जरूरी

ओवरऑल हेल्‍थ के लिए हरी सब्जियां खाना बहुत जरूरी है। ब्रेस्‍ट कैंसर असल में दूध बनाने वाली ग्रंथियों में तनाव के कारण भी हो सकता है। इससे बचने के लिए जरूरी है कि अपनी डाइट (Diet) में हरी सब्जियों को शामिल करें। इनमें मौजूद फाइबर और विटामिन ब्रेस्‍ट हेल्‍थ के लिए बहुत अच्‍छा माना जाता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com