तोंद घटाने के लिए जरूरी हैं इन 5 आहार से दूरी, जानें और रहें सावधान

By: Ankur Mon, 25 Nov 2019 5:11:36

तोंद घटाने के लिए जरूरी हैं इन 5 आहार से दूरी, जानें और रहें सावधान

आज के समय में वजन बढ़ना और तोंद आना एक सामान्य बात लगने लगी हैं। लेकिन इस तोंद की वजह से आपको कई परेशानियां भी होती हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि समय रहते इससे छुटकारा पाया जाए। वजन घटाने के लिए सिर्फ एक्सर्साइज ही जरूरी नहीं बल्कि आपको अपने खानपान भी ध्यान रखने की जरूरत होती हैं। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे आहार की जानकारी लेकर आए हैं जिनसे दूरी बनाना बहुत जरूरी हैं अन्यथा आपकी तोंद कम करने की ख्वाहिश पूरी नहीं हो पाती हैं। तो आइये जानते हैं उन आहार के बारे में।

Health tips,health tips in hindi,reduce belly fat,distance from these food ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, तोंद में कमी, इन आहार से बनाए दूरी

बियर

कई लोग मानते हैं कि शराब पीने से वजन नहीं बढ़ता है, जबकि ऐसा नहीं है। शराब, खासकर बियर पीने से वजन तेजी से बढ़ता है और तोंद भी निकल आती है।

डिब्बाबंद चीजें

पैक हुए फूड्स, बिस्किट और कुकीज भी वजन को बढ़ाने में मदद करते हैं। इसके अलावा सोडा, कोल्ड ड्रिंक्स और अन्य स्वीट बेवरेज से दूरी बनाकर रखें। इनका सेवन सेहत को सिर्फ नुकसान ही नहीं पहुंचाता बल्कि बहुत तेजी से वजन भी बढ़ता है।

Health tips,health tips in hindi,reduce belly fat,distance from these food ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, तोंद में कमी, इन आहार से बनाए दूरी

सोयाबीन ऑइल

सोयाबीन ऑइल भी वजन बढ़ा देता है। इस ऑइल को सैचुरेटेड फैट्स का एक बेहतर विकल्प माना जाता था। लेकिन साल 2016 में आई एक स्टडी के अनुसार, वजन को बढ़ाने के मामले में सोयाबीन ऑइल शुगर से भी अव्वल है। माना जाता है कि सोयाबीन ऑइल में ओमेगा-6 फैटी ऐसिड्स की मात्रा अधिक होती है। हालांकि इन ऐसिड्स की कुछ मात्रा सेहत के लिहाज से सही मानी जाती है। लेकिन ज्यादा मात्रा से वजन बढ़ सकता है।

सफेद ब्रेड

जो लोग वेट लॉस करना चाहते हैं उन्हें सफेद ब्रेड खाने से बचना चाहिए। यह रिफाइन्ड मैदा और शुगर की बनी होती है। इस ब्रेड के अत्यधिक सेवन से ब्लड में शुगर का स्तर तो बढ़ ही सकता है, साथ ही वजन भी बढ़ने लगता है। वैसे यहां भी 'किसी चीज की अति' वाला फॉर्म्युला लागू होता है। यानी सफेद ब्रेड को कभी-कभी खाने से कोई नुकसान नहीं है, लेकिन अगर डेली डायट में यह शामिल हो चुकी है तो फिर आपको अलर्ट होने की जरूरत है।

एक्स्ट्रा शुगर और क्रीम वाली कॉफी

कॉफी वजन कम करने में तो मदद करती है। लेकिन अगर इसमें आप एक्स्ट्रा शुगर और कॉफी क्रीम डालकर पीना पसंद करते हैं तो अपनी इस आदत को बदलिए क्योंकि इससे आपका वजन ही बढ़ेगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com