समय रहते दे इन संकेतों पर ध्यान, दूर रहेगा किडनी की बीमारी का संकट

By: Ankur Thu, 02 Jan 2020 1:53:48

समय रहते दे इन संकेतों पर ध्यान, दूर रहेगा किडनी की बीमारी का संकट

नया साल शुरू हो चुका हैं और सभी चाहते हैं कि आने वाले समय में वे हमेशा सेहतमंद रहें। कई लोग तो नए साल के अवसर पर हेल्थ रेजोल्यूशन भी लेते हैं। लेकिन इसी के साथ ही आपको अपने शरीर में आ रहे बदलाव पर भी ध्यान देना हैं ताकि आप बड़ी बिमारी का समय रहते पता लगाकर अपना बचाव कर सकें। आज हम आपको कुछ ऐसे संकेत के बारे में बताने जा रहे हैं किडनी के खराब होने को दर्शाता हैं। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।

Health tips,health tips in hindi,kidney disease symptoms,care of kidney ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, किडनी में खराबी, किडनी से जुड़े संकेत

- अगर आप बार-बार पेशाब जाते हैं तो फौरन डॉक्टर की सलाह लें। किडनी शरीर के तरल पदार्थ और अपशिष्ट को बाहर निकालती है। ये तरल पदार्थ और अपशिष्ट शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं के तौर पर होता है। किडनी का काम खून में खनिज पदार्थों की सप्लाई को बेहतर करना होता है। अगर आपको अचानक अपनी त्वचा खुरदरी लगे। त्वचा में जलन और खुजली हो तो इसे हल्के में न लें। फौरन डॉक्टर को दिखाएं और इन संकेतों पर सलाह लें।

Health tips,health tips in hindi,kidney disease symptoms,care of kidney ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, किडनी में खराबी, किडनी से जुड़े संकेत

- अगर आपको हर वक्त कमजोरी महसूस होती है और ज्यादा थकान लगती है तो इसे नजरअंदाज न करें। फौरन डॉक्टर की सलाह लें क्योंकि आपके किडनी में दिक्कत हो सकती है। अगर किडनी में कुछ समस्या होगी तो खून अच्छी तरह से नहीं छनेगा। पेशाब में अनफिल्टर रक्त आएगा। ऐसे में किडनी में संक्रमण और किडनी में पथरी हो सकती है। इसलिए बार-बार पेशाब जाने और त्वचा के खुरदरी लगने के साथ ही थकान और कमजोर को बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें।

- भूख कम लगना भी किडनी की समस्या के लक्षणों में शामिल है। किडनी अच्छे से काम नहीं करेगी तो शरीर से बाहर टॉक्सिन नहीं निकल पाएंगे और इंसान को कम भूख लगेगी। अगर आपको भी लगातार भूख कम लग रही है तो किडनी की जांच जरूर करवाएं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com