बदलते मौसम में दाद की समस्या सामान्य, टी ट्री ऑइल से दूर होगी यह परेशानी

By: Ankur Wed, 06 Nov 2019 1:42:02

बदलते मौसम में दाद की समस्या सामान्य, टी ट्री ऑइल से दूर होगी यह परेशानी

अक्सर देखा जाता हैं कि मौसम में बदलाव की वजह से त्वचा को कई परेशानियां उठानी पड़ती हैं। इन्हीं परेशानियों में से एक हैं दाद जो कि अधिकतर संवदेनशील त्वचा वालों को सताता हैं। जिन लोगों को ऊनी कपड़ों से एलर्जी होती हैं उन्हें भी दाद (Ringworm) की परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। ऐसे में इससे छुटकारा पाने में सबसे अच्छा और असरदार घरेलू उपाय (Home Remedies) है, टी ट्री ऑइल। यह ना केवल स्किन को खूबसूरत और बेदाग बनाने में मददगार है बल्कि यह दाद जैसी त्वचा की कई बीमारियों को ठीक करने में भी मददगार है।

Health tips,health tips in hindi,ringworm,home remedies,tea tree oil ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, दाद का इलाज, घरेलू उपचार, टी ट्री ऑइल

दाद पर ऐसे करें उपयोग

अगर आपको दाद की समस्या है तो कॉटन की मदद से उस पर टी ट्री (Tea Tree Oil) अप्लाई करें। ऐसा दिन में 2 से 3 बार करें। शुरुआत में आपको हल्की जलन हो सकती है लेकिन थोड़ी देर बाद यह जलन शांत हो जाएगी साथ ही आपको खुजली में भी आराम महसूस होगा। इस तरह टी ट्री ऑइल का उपयोग करने से मात्र 4 से 5 दिन के अंदर आप दाद की समस्या से काफी हद तक छुटकारा पा सकते हैं।

संवेदनशील त्वचा पर

लेकिन अगर आपकी त्वचा बहुत अधिक संवेदनशील है तो आपके लिए जरूरी है कि आप टी ट्री ऑइल को सीधे त्वचा पर अप्लाई ना करें। बल्कि लगाने से पहले इसे 50-50 रेश्यो में नारियल ऑइल के साथ मिला लें। इससे यह डायल्यूट हो जाएगा और आपकी संवेदनशील त्वचा पर इसके कारण ड्राइनेस या दूसरी समस्याएं नहीं होंगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com