पीड़ादायक एड़ी के दर्द में मिलेगी राहत, इन आसान से घरेलू नुस्खों की मदद से
By: Ankur Mon, 17 Sept 2018 4:53:05
वर्तमान समय की भागदौड़ भरी जिंदगी में सेहत का ध्यान रख पाना कोई आसान काम नहीं हैं। क्योंकि हमारे चारों तरह कई बीमारियाँ फैली हुई हैं जिनसे बच पाना आज के समय में बहुत पेचीदा काम हैं। ऐसी ही एक पीड़ादायक बीमारी हैं एडियों का दर्द, जो व्यापक रूप में अपने पैर पसार चूका हैं। हांलाकि इसके पीछे के कई कारण हो सकते हैं, जिसमें सबसे ख़ास पोषण की कमी और दवाइयों का सेवन होता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप पीड़ादायक एड़ी के दर्द से राहत पा सकते हैं।
* एड़ी के दर्द से राहत पाने के लिए दिन में कम से कम 3 बार नारियल या सरसों के तेल से मालिश करें। इससे आपको दर्द से जल्दी राहत मिलेगी।
* एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर हल्दी भी एड़ी के दर्द को दूर करने में मदद करती है। इसके लिए आप 1 गिलास दूध में आधा चम्मच हल्दी और शहद मिलाकर रात को सोने से पहले पीएं। आपको सुबह तक आराम मिल जाएगा।
* इस दर्द को दूर करने के लिए गुनगुने पानी में 2 चम्मच सेंधा नमक मिलाकर उसमें 15-20 मिनट तक पैर भिगोएं। इससे आपको दर्द से तुरंत आराम मिल जाएगा।
* रोजाना सुबह एलोवेरा जेल का खाली पेट सेवन भी एड़ी के दर्द को दूर करने में मदद करता है। इस नुस्खे से आपको कुछ ही दिन में फर्क दिखने लग जाएगा।
* एड़ी के दर्द से छुटकारा पाने के लिए पैरों को आराम दें और उनपर ज्यादा वजन न डालें।
* इस दर्द से राहत पाने के लिए बर्फ की सिंकाई भी बहुत फायदेमंद है। इसलिए हर तीन-चार घंटे में 20 से 30 मिनट तक एड़ी की बर्फ से सिंकाई करें। नियमित रूप से ऐसा करने पर आपको एड़ी के दर्द से राहत मिल जाएगी।
* अगर आपकी एड़ी में अक्सर दर्द रहता है तो अच्छी क्वालिटी के जूते पहनें, जो आपके पैरों के हिसाब से कम्फर्टेबल हों।
* एक्सरसाइज करने से पहले स्ट्रेचिंग व्यायाम जरूर करें। इससे न सिर्फ आपकी एड़ी का दर्द दूर होता है बल्कि इससे पैरों का संतुलन भी बना रहता है।
* सबसे पहले एक तौलिए को मोड़कर अपने तलवों के नीचे रखें। अब एड़ियों को ऊपर की तरफ उठाएंकर पैरों को स्ट्रेच करें। इस पोजीशन में करीब 15-30 सेकेंड के लिए रहें और इसके बाद सामान्य स्थिति में आ जाएं। इस एक्सरसाइज से आपका एड़ी का दर्द गायब हो जाएगा।
* अगर आपकी एड़ी में मोच आने के कारण दर्द रहता है तो स्ट्रेंथनिंग और बैलेंस एक्सरसाइज करें। इससे आपको दर्द से आराम मिलेगा।