शरीर में ना टिकने दें सर्दी-जुकाम की समस्या, आजमाएं ये घरेलू उपाय
By: Ankur Fri, 04 Dec 2020 3:48:48
मौसम में बदलाव के साथ ही सर्दी-जुकाम की समस्या आना बेहद आम होता हैं। सर्दी-जुकाम को लोग भी बेहद आसानी से टाल देते हैं। लेकिन इस कोरोना काल में सर्दी-जुकाम की समस्या को हल्के में लेना आपको भारी पड़ सकता हैं। समय रहते इस समस्या को दूर करने के लिए आप घरेलू नुस्खों की मदद ले सकते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ बेहतरीन नुस्खों की जानकारी देने जा रहे हैं जिन्हें आजमाकर राहत पाई जा सकती हैं। तो आइये जनाते हैं इन नुस्खों के बारे में।
नीलगिरी का तेल
नीलगिरी के तेल की मदद से आप सर्दी- जुकाम से छुटकारा पा सकते हैं। सर्दी- जुकाम से छुटकारा पाने के लिए नीलगिरी के तेल की एक या दो बूंद पानी में डाल लें और इस पानी को उबाल लें। उसके बाद उबले पानी से भाप लें। इस पानी से भाप लेने से सर्दी-जुकाम से छुटकारा मिल जाएगा।
शहद, नींबू, दालचीनी और अदरक की चाय
सर्दी- जुकाम में शहद, नींबू, दालचीनी और अदरक की चाय काफी फायदेमंद होती है। सर्दी- जुकाम में आप इस चाय का सेवन दिन में दो से तीन बार कर सकते हैं। इस चाय का सेवन करने से आपको सर्दी- जुकाम से तुरंत आराम मिलेगा।
तुलसी का काढ़ा
तुलसी औषधीय गुणों से भरपूर होती है। सर्दी- जुकाम से छुटकारा पाने के लिए तुलसी के काढ़े का सेवन करना चाहिए। तुलसी का काढ़ा स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होता है। सर्दी-जुकाम में आप दिन में 2 से 3 बार इस काढ़े का सेवन कर सकते हैं।
खट्टे फलों का सेवन
सर्दी- जुकाम में आप सीमित मात्रा में खट्टे फलों का सेवन कर सकते हैं। सीमित मात्रा में खट्टे फलों का सेवन करने से सर्दी- जुकाम से आराम मिलता है। खट्टे फलों में विटामिन सी काफी मात्रा में पाया जाता है जो इम्यून सिस्टम को मजबूत करने में सहायक होता है। सर्दी-जुकाम में अधिक मात्रा में खट्टे फलों का सेवन करने से परहेज करें।
हल्दी वाला दूध
हल्दी स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होती है। सर्दी-जुकाम को दूर करने के लिए हल्दी वाले दूध का सेवन करें। हल्दी वाले दूध का सेवन करने से आपको सर्दी- जुकाम से छुटकारा मिल सकता है।
ये भी पढ़े :
# ना आनें दे शरीर में विटामिन C की कमी, सर्दियों में बढ़ सकता हैं इन बीमारियों का खतरा
# आपके दांतों पर भी बुरा असर डाल रहा कोरोना, न्यूयॉर्क से सामने आया ये चौकाने वाला मामला
# चुकंदर कैंसर से बचाता है और कोलेस्ट्रॉल को करता है कम, जानें इसके फायदे
# ठंड का असर कम करती है अश्वगंधा की चाय, सेवन से पहले जरुर जान ले इन बातों को
# आपकी इम्युनिटी को बढ़ाने का काम करेंगे ये 6 सुपरफूड, कोरोना संक्रमण से बचाव में मिलेगी मदद