माहवारी के दौरान होने वाले दर्द को कम करने के तरीके

By: Megha Wed, 16 Aug 2017 2:40:13

माहवारी के दौरान होने वाले दर्द को कम करने के तरीके

माहवारी का आना एक बहुत ही सामान्य प्रक्रिया है जो की 11-15 साल की उम्र में से ही लड़कियों को आने लग जाती है। यह प्रक्रिया कम से कम 4-5 दिन की होती है, ऐसे में कई लड़कियां इससे घबरा जाती है और उन्हें इससे डर भी लगता है। इस दौरान जो रक्त का बहाव होता है उसकी वजह से उनके पेट में दर्द होता है जो कभी कभी इतना हो जाता है की सहन कर पाना मुश्किल हो जाता है। आज हम आपको इस दर्द से छुटकारा दिलाने के तरीके के बारे में बतायेंगे तो आइये जानते है इस बारे में...

# माहवारी के दौरान गर्म का पानी का सेवन करना बहुत ही उत्तम माना जाता है। माहवारी शुरू होने के 10 पहले से ही गर्म पानी का सेवन करना शुरू कर दे।

home remedies to get rid of periods pain,periods pain relief tips,health topics on periods pain,health tips in hindi

# दर्द से बचने के लिए 8-10 बादाम रात में पानी में भिगोकर रख दे। सुबह के समय इसका छिलका निकालकर खाली पेट इसका सेवन करने से दर्द का अहसास कम होता है।

# 3 ग्राम कुटी अदरक, 3 ग्राम काली मिर्च का चूर्ण और 1 बड़ी इलायची चूर्ण को ले अब इसके बाद एक कटोरे में पानी गर्म करे और उसमे दूध डाल दे और अदरक, काली मिर्च, और बड़ी इलायची को डालकर अच्छे से पकाए। इसे गुनगुना ही पी जाये इससे दर्द कम होगा और आपको राहत का अहसास होगा।

# इस दौरान दर्द को कम करने के लिए बरगद का दूध निकालकर उसे गर्म कर ले और इसे गुनगुना होने दे बाद में किसी कपड़े को लेकर इसमें भिगोये और इसका लेप पेट पर लगये इससे भी आराम मिलेगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com