मुंह के छाले बन रहें बड़ी समस्या, ये घरेलू उपाय दूर करेंगे आपकी परेशानी

By: Ankur Thu, 07 Mar 2019 07:45:26

मुंह के छाले बन रहें बड़ी समस्या, ये घरेलू उपाय दूर करेंगे आपकी परेशानी

अक्सर देखा गया है कि भोजन के सही ना पच पाने की वजह से व्यक्ति को मुंह में छाले (Mouth Ulcer) हो जाते हैं जो एक बड़ी समस्या का कारण बनते हैं। जी हाँ, चालों की वजह से व्यक्ति भोजन भी सही नहीं कर पाता और बोलने में भी दिक्कत उठानी पड़ती हैं। ऐसे में आप हमारे द्वारा बताए जा रहे कुछ घरेलू उपायों की मदद से मुंह के इन छालों से निजात पा सकते हैं (Home Remedies to get rid of mouth ulcer) और इस परेशानी को दूर कर सकते हैं। तो आइये जानते है इन उपायों के बारे में...

- अमलतास की फली मज्जा को धनिये के साथ पीसकर थोड़ा कत्था मिलाकर मुंह में रखिए। या केवल अमलतास के गूदे को मुंह में रखने से मुंह के छाले दूर हो जाते हैं।

mouth ulcer,mouth ulcer problem,home remedies for mouth ulcer,home remedies,simple home remedies,mouth ulcer relief,Health,health tips in hindi ,मुंह के छाले,मुंह के छाले दूर करने के उपाय,मुंह के छाले दूर करने के घरेलू उपाय,हेल्थ,हेल्थ टिप्स हिंदी में

- घरेलू इलाज में हल्दी एक चमत्कारिक औषधि है। इसके प्रयोग से बहुत सी बीमारियों का इलाज में किया जा सकता है। एक चम्मच हल्दी को गर्म पानी में डालकर पन्द्रह से बीस बार कुल्ला करने से मुह में छालों में आराम मिलता है।

- लहसुन का इस्तेमाल करके छालों के इलाज के लिए लहसुन बहुत ही कारगर है। दो से तीन लहसुन की कलियां लेकर उनका एक पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को प्रभावित जगह पर लगाएं। लगाने के 15 मिनट बाद उसे धो लें। लहसुन में मौजूद एंटी-बायोटिक गुण छालों को जल्दी ठीक होने में मदद करता है।

- मेंहदी और फिटकरी का चूर्ण बनाकर छालों पर लगाएं, इससे मुंह के छाले जल्द ही ठीक हो जाते है। यह जल्द से जल्द मुँह के छाले ठीक करने का बहतरीन इलाज हैं।

mouth ulcer,mouth ulcer problem,home remedies for mouth ulcer,home remedies,simple home remedies,mouth ulcer relief,Health,health tips in hindi ,मुंह के छाले,मुंह के छाले दूर करने के उपाय,मुंह के छाले दूर करने के घरेलू उपाय,हेल्थ,हेल्थ टिप्स हिंदी में

- एलोवेरा के इस्तेमाल से प्रभावित जगह की जलन कम हो जाती है। साथ ही एलोवेरा में मौजूद रासायनिक पदार्थ जख्म को जल्दी भरने का काम करते हैं।

- पान के पत्ते भी छालो में अच्छा काम करते है, हमें करना ये है की पान का रस निकल कर उसमे शुद्ध देसी घी मिलाना है। और उस मिश्रण को मुह में छालो पर लगाना है।

- नारियल का पानी पेट की बीमारियो में बहुत फायदेमंद है। नारियल के पानी के सेवन से पेट की गर्मी दूर होती है जिससे मुह में छाले की समस्या नही होती। थोड़ा सा शहद नारियल के दूध के एक चम्मच में मिलाकर पेस्ट बनाकर छालों पर लगाने से जल्द ही आराम मिलता है।

- शहद एंटीबायोटिक गुणों के लिए जाना जाता है। शहद मुह में एक नमी पैदा करता हो जिससे सूखापन नहीं रहता। शहद में अमला पाउडर मिलकर मुंह में छालो पर लगाए और कुछ समय के लिए छोड़ दे।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com