पसीने की वजह से सर में होने वाली खुजली को दूर करें इन घरेलू उपायों से

By: Ankur Mon, 30 July 2018 4:06:45

पसीने की वजह से सर में होने वाली खुजली को दूर करें इन घरेलू उपायों से

मानसून के दिनों को शुरू हुए समय हो चूका हैं। मानसून का समय सुहाने मौसम के साथ शरीर और त्वचा से जुडी कई तकलीफों को भी लेकर आता हैं। खासकर बालों के लिए क्योंकि मानसून के समय में पसीने की वजह से बालों में खुजली होने लगती हैं और यह बड़ी परेशानी का कारण बनती हैं। इस खुलजी के कारण लोगों के सामने शर्मिदा भी होना पड़ता है। इसलिए इसका जल्द इलाज करने की जरूरत होती हैं। आज हम आपको इस परेशानी से छुटकारा दिलाने के लिए लेकर आए हैं कुछ घरेलू उपाय। तो आइये जानते हैं इन घरेलू उपायों के बारे में।

* नींबू

सिर में होने वाली खुजली से राहत पाने के लिए नींबू का इस्तेमाल करें। 1 छोटा चम्मच नींबू के रस को 1 कप पानी में मिलाकर सिर में कम से कम 10 से 15 मिनट तक लगाएं। इसके बाद बालों को ठंडे पानी से धो लें। हफ्ते में 2 बार इस तरीके को अपनाने से खुजली की समस्या से राहत मिलेगी।

* बेकिंग सोडा

2 चम्मच बेकिंग सोडे में थोड़ा सा पानी मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को हल्के हाथों से बालों पर लगाएं। तकरीबन 15 से 20 मिनट के लिए इस पेस्ट को ऐसे ही रहने दें। अब बालों को धो लें। कुछ ही दिनों में सिर में होने वाली खुजली से राहत मिलेगी।

itching due to sweat,home remedies,sweat remedies,itching remedies,Health tips,Health ,हेल्थ,हेल्थ टिप्सपसीने से होने वाली खुजली

* मेथी का पेस्ट

खुजली से राहत पाने के लिए मेथी दाने और राई का पेस्ट बनाकर बालों पर लगाएं। इस पेस्ट को कम से कम 20 मिनट बालों में लगाने के बाद ठंडे पानी से धो लें। हफ्ते में 2 बार ऐसा करने से आपको फर्क दिखाई देने लगेगा।

* नारियल तेल

नारियल तेल को बालों के स्कैल्प पर तकरीबन 15 मिनट लगाने के बाद गुनगुने पानी से सिर धो लें। सिर धोने के बाद खुजली होने की समस्या नहीं रहेगी।

* अरंडी का तेल

1 टेबलस्पून अरंडी के तेल में 1 स्पून नारियल और सरसों का तेल मिलाकर मसाज करें। रातभर इसको इस तेल को ऐसे ही लगा रहने दें। सुबह उठकर बालों को धो लें। खुजली की समस्या से राहत मिलेगी।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com