सिरदर्द की समस्या से छुटकारा दिलाएंगे ये 6 कारगर उपाय, जल्द मिलेगा आपको आराम

By: Ankur Thu, 07 Mar 2019 07:48:48

सिरदर्द की समस्या से छुटकारा दिलाएंगे ये 6 कारगर उपाय, जल्द मिलेगा आपको आराम

कहा जाता है की जाती हुई सर्दी आपको बीमारियाँ दे जाती है जो कि सही बात हैं। क्योंकि इस समय बरती गई लापरवाही सेहत के लिए नुकसानदायक होती हैं। इसकी शुरुआत सबसे पहले सिरदर्द (Headache) के साथ होती हैं जो कि असहनीय होता है। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ कारगर उपाय लेकर आए है जो अपना असर जल्द दिखाते हैं और आपको सिरदर्द (Headache) से निजात दिलाते हैं। तो आइये आज हम बताते हैं आपको सिरदर्द (Headache) से निजात दिलाने वाले उन उपायों (Home Remedies to get rid of headache) के बारे में...

- लौंग के द्वारा

तवे पर लौंग की कुछ कलियों को गर्म कर लीजिए। इन गर्म हो चुकी लौंग की कलियों को एक रूमाल में बांध लीजिए। कुछ-कुछ देर पर इस पोटली को सूंघते रहिए। आप पाएंगे कि सिर का दर्द कम हो गया है।

headache,home remedies to get rid of headache,headache problem,Health tips,Health,health tips in hindi ,सिरदर्द,सिरदर्द से छुटकारा दिलाने के उपाय,सिरदर्द होने पर क्या करे,सिरदर्द से कैसे मिले आराम,हेल्थ,हेल्थ टिप्स हिंदी में

- तुलसी की पत्तियों द्वारा

आपने अक्सर लोगों को सिर दर्द होने पर चाय या कॉफी पीते देखा होगा। एकबार तुलसी की पत्तियों को पानी में पकाकर उसका सेवन कीजिए। ये किसी भी चाय और काॅफी से कहीं अधिक कारगर और फायदेमंद है।

- एक्यूप्रेशर के द्वारा

सालों से लोग सिर दर्द में राहत के लिए एक्यूप्रेशर का प्रयोग करते आ रहे हैं। सिर दर्द होने की स्थिति में आप अपनी दोनों हथेलियों को सामने ले आइए। इसके बाद एक हाथ से दूसरे हाथ के अंगूठे और इंडेक्स फिंगर के बीच की जगह पर हल्के हाथ से मसाज कीजिए। ये प्रक्रिया दोनों हाथों में दो से चार मिनट तक दोहराइए। ऐसा करने से आपको सिर दर्द में आराम मिलेगा।

headache,home remedies to get rid of headache,headache problem,Health tips,Health,health tips in hindi ,सिरदर्द,सिरदर्द से छुटकारा दिलाने के उपाय,सिरदर्द होने पर क्या करे,सिरदर्द से कैसे मिले आराम,हेल्थ,हेल्थ टिप्स हिंदी में

- पानी के द्वारा

कुछ-कुछ देर पर पानी की थोड़ी-थोड़ी मात्रा पीने से भी सिर दर्द में आराम मिलता है। एकबार आपका शरीर हाइड्रेटेड हो जाएगा तो सिर का दर्द धीरे-धीरे कम होने लगेगा।

- सेब पर नमक डालकर खाने से

अगर बहुत कोशिश के बाद भी आपको सिर दर्द जाने का नाम नहीं ले रहा है तो एक सेब काट लें और उस पर नमक डालकर खाएं। सिर दर्द में राहत पाने के लिए ये एक बहुत कारगर उपाय है।

- काली मिर्च और पुदीने की चाय

सिर दर्द में काली मिर्च और पुदीने की चाय का सेवन करना भी बहुत फायदेमंद होता है। आप चाहें तो ब्लैक टी में पुदीने की कुछ पत्तियां मिलाकर भी ले सकते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com