बच्चे के बिस्तर गीला करने की समस्या अभी भी बरक़रार, इन उपचारों की मदद से पाए निदान

By: Ankur Sat, 09 Mar 2019 08:50:29

बच्चे के बिस्तर गीला करने की समस्या अभी भी बरक़रार, इन उपचारों की मदद से पाए निदान

अक्सर देखा जाता है कि बच्चों की उम्र बढ़ने के बाद भी उनकी रात में बिस्तर गीला करने की आदत नहीं छूट पाती है जो उनके माता-पिता की परेशानी को बढ़ाती हैं। ऐसे में माता-पिता की चिंता और तब बढ़ जाती है जब बच्चे स्कूल जाना शुरू कर देते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू उपचार लेकर आए है जिनकी मदद से आप इस समस्या से निदान पा सकेंगे और अपने बच्चों को इससे उबार सकेंगे। तो आइये जानते हैं इन घरेलू उपचारों के बारे में।

* केले

केले को पेट के लिए एक अच्छा फल माना जाता है जिसका सेवन करने से पेट संबंधी कई बीमारिया भी खत्म हो जाती है। बिस्तर मे पेशाब करने की बीमारी से छुटकारा पाने के लिए अपने बच्चे को दिन मे 2 से 3 केले खाने को दे। ऐसा करने से बच्चे की ये समस्या जल्द ही समाप्त हो जाएगी।

baby peeing in bed,home remedies,kids care tips ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, घरेलू उपाय, बच्चों का बिस्तर गीला करना, बच्चों की देखभाल

* किशमिश

जी हा, किशमिश जितनी खाने मे स्वादिष्ट होती है उतनी ही लाभकारी भी। शायद आप नही जानते की इसका प्रयोग बिस्तर मे पेशाब करने की समस्या से छुटकारा पाने के लिए भी किया जा सकता है। इसके लिए सुबह खाली पेट किशमिश का सेवन करें। यदि इन्हे रात को भिगोकर सुबह इनका सेवन करे तो अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे।

* तिल

तिल और गुड़ को एक साथ मिलाकर बच्चे को खिलाने से बच्चे का बिस्तर पर पेशाब करने का रोग समाप्त हो जाता है। तिल और गुड़ के साथ अजवायन का चूर्ण मिलाकर खिलाने से भी लाभ होता है।

baby peeing in bed,home remedies,kids care tips ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, घरेलू उपाय, बच्चों का बिस्तर गीला करना, बच्चों की देखभाल

* Cranberry का जूस रहेगा फायदेमंद

बच्चो के मूत्राशय या गुर्दे की खराबी के कारण भी ये समस्या देखने को मिलती है। ऐसे मे Cranberry का रस गुर्दे, मूत्र पथ और मूत्राशय के लिए लाभकारी होता है। यदि आपका बच्चा भी इस समस्या से ग्रसित है तो इस का रस अपने बच्चो को पिलाएँ। ये रस रात को सोने के एक घंटा पूर्व अपने बच्चो को पिलाएँ। इसका प्रयोग 1 महीने तक करें आपको अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे।

* आंवला

लगभग 10-10 ग्राम आंवला और काला जीरा लेकर पीसकर चूर्ण बना लें। इस चूर्ण में इतनी ही मिश्री पीसकर मिला लें। यह 2-2 ग्राम चूर्ण रोजाना पानी के साथ खाने से बच्चे का बिस्तर में पेशाब करना बंद हो जाता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com