बारिश के दिनों में खांसी-जुकाम होना एक आम परेशानी, छुटकारा दिलाएंगे ये नुस्खे

By: Ankur Sat, 27 July 2019 10:59:01

बारिश के दिनों में खांसी-जुकाम होना एक आम परेशानी, छुटकारा दिलाएंगे ये नुस्खे

बरसात के आते ही सभी के चहरे पर एक मनभावन मुस्कान आ जाती हैं क्योंकि यह वातारवरण को सुहाना और ठंडा कर देती हैं। लेकिन सावधानी ना बरती जाए तो यह मनभावन बरसात आपकी बिगडती सेहत का कारण बनने लगती हैं। जी हाँ, बरसात के दिनों में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता हैं जिसकी वजह से खांसी-जुकाम होना आम बात हैं। लेकिन लम्बे समय तक खांसी-जुकाम का रहना तकलीफदेह होता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे बेहतरीन नुस्खे लेकर आए हैं जो खांसी-जुकाम से जल्द छुटकारा दिलाते हैं। तो आइये जानते हैं इन नुस्खों के बारे में...

नींबू और शहद

नींबू और शहद के इस्तेमाल से सर्दी और जुकाम में फायदा होता है। दो चम्मच शहद में एक चम्मच नींबू का रस एक ग्लास गुनगुने पानी या फिर गर्म दूध में मिलाकर पीने से इसमें काफी लाभ होता है।

cold,cough,monsoon season,cold in monsoon season,cough in monsoon season,cold in hindi,cough in hindi,Health,health tips in hindi ,सर्दी-जुकाम से छुटकारा,सर्दी-जुकाम और खांसी,जुकाम के घरेलू उपाय,जुकाम का देसी इलाज,जुकाम का उपचार,जुकाम का आयुर्वेदिक इलाज,घरेलू नुस्खे,घरेलु उपचार,खांसी की समस्या,खांसी का उपचार,आसान से नुस्खे

लहसुन

लहसुन सर्दी-जुकाम से लड़ने में काफी मददगार होता है। लहसुन में एलिसिन नामक एक रसायण होता है जो एंडी बैक्टेरियल, एंटी वायरल और एंटी फंगल होता है। लहसुन की पांच कलियों को घी में भुनकर खाए। ऐसा एक दो बार करने से जुकाम में आराम मिल जाता है। सर्दी जुकाम के संक्रमण को लहसुन तेजी से दूर करता है।

दूध और हल्दी

गर्म पानी या फिर गर्म दूध में एक चम्मच हल्दी मिलाकर पीने से सर्दी जुकाम में तेजी से फायदा होता है। यह नुस्खा ना सिर्फ बच्चों बल्कि बड़ों के लिए भी कारगर साबित होता है। हल्दी एंटी वायरल और एंटी बैक्टेरियल होता है जो सर्दी जुकाम से लड़ने में काफी मददगार होता है।

cold,cough,monsoon season,cold in monsoon season,cough in monsoon season,cold in hindi,cough in hindi,Health,health tips in hindi ,सर्दी-जुकाम से छुटकारा,सर्दी-जुकाम और खांसी,जुकाम के घरेलू उपाय,जुकाम का देसी इलाज,जुकाम का उपचार,जुकाम का आयुर्वेदिक इलाज,घरेलू नुस्खे,घरेलु उपचार,खांसी की समस्या,खांसी का उपचार,आसान से नुस्खे

अदरख की चाय

अदरख के यूं तो कई फायदे है लेकिन अदरख की चाय सर्दी-जुकाम में भारी राहत प्रदान करती है। सर्दी-जुकाम या फिर फ्लू के सिम्टम में ताजा अदरख को बिल्कुल बारीक कर ले और उसमें एक कप गरम पानी या दूध मिलाए। उसे कुछ देर तक उबलने के बाद पीए। यह नुस्खा आपको सर्दी जुकाम से राहत पाने में तेजी से मदद करता है।

तुलसी पत्ता और अदरख

तुलसी और अदरख को सर्दी-जुकाम के लिए रामबाण माना जाता है। इसके सेवन से इसमें तुरंत राहत मिलती है। एक कप गर्म पानी में तुलसी की पांच-सात पत्तियां ले। उसमें अदरख के एक टुकड़े को भी डाल दे। उसे कुछ देर तक उबलने दे और उसका काढ़ा बना ले। जब पानी बिल्कुल आधा रह जाए तो इसे आप धीरे-धीरे पी ले। यह नुस्खा बच्चों के साथ बड़ों को भी सर्दी-जुकाम में राहत दिलाने के लिए असरदार होता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com