च्यूइंग गम चबाना आपकी सेहत के लिए हो सकता है फायदेमंद, जाने कैसे

By: Priyanka Maheshwari Sat, 01 Sept 2018 2:22:52

च्यूइंग गम चबाना आपकी सेहत के लिए हो सकता है फायदेमंद, जाने कैसे

आपने अक्सर कई बच्चों को च्यूइंग गम चबाते हुए देखा होगा और उन्हें इसको खाने से मना भी किया होगा। जो कि सही भी है कि बच्चों को इसे नहीं चबाना चाहिए, यह नुकसान भी पहुंचा सकती हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि यही च्यूइंग गम चबाने से आपकी स्वास्थ्य से जुडी कई परेशानियाँ भी दूर हो सकती हैं। जी हाँ, यह बात सही है कि इससे सेहत से जुड़ी बहुत सी परेशानियां हल हो जाती है। आज हम आपको उन्हीं परेशानियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे च्यूइंग गम चबाकर छुटकारा पाया जा सकता हैं।

* चेहरे का फैट कम

कुछ लोगों के चेहेर बहुत मोटा होता है। गर्दन पर जमा फैट होने के कारण डबल चिन दिखाई देने लगती है। च्यूंइगम चबाने से पूरे मुंह की एक्सरसाइज होती है और चेहरा धीरे-धीरे स्लिम होना शुरू हो जाता है। इसके अलावा इससे भूख भी कम लगती है और कॉफी मात्रा में कैलोरी बर्न होनी शुरू हो जाती है।

chewing gum,benefits of eating chewing gum,Health tips,simple health tips,quick health tips ,च्यूइंग गम चबाना,च्यूइंग गम चबाने के फायदे,हेल्थ,हेल्थ टिप्स

* दांतों का पीलापन गायब

पीले दांत खुशियों भरी मुस्कुराहट को खराब कर देते हैं। जब आप धीरे-धीरे च्यूंइगम को चबाते हैं तो दांत सफेद होने शुरू हो जाते हैं।

* मुंह की बदबू दूर

सांसों की बदबू आ रही हो तो कोई बात करना भी पसंद नहीं करता। इसके लिए मुंह का फ्रेश होना बहुत जरूरी है। आप च्यूंइगम से इस परेशानी को दूर कर सकते हैं। फ्लेवर वाली च्यूंइगम चबाने से सांसों का बदबू दूर हो जाती है।

* पाचन क्रिया दुरूस्त

इसे चबाने से पाचन से जुड़ी समस्या भी हल हो जाती है। च्यूंइगन चबाने से मुंह मे ढेर सारी लार बनना शुरू हो जाती है। जिससे खाना आसानी से पचने लगता है।

* कैविटी से छुटकारा

दांतों में सड़न से बचाने के लिए भी च्यूंइगम को चबाना बैस्ट है। इसे चबाने दांतों में कैविटी होने का खतरा नहीं रहता।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com