दुबलेपन से चाहते है पीछा छुड़ाना तो डाइट में शामिल करें ये फल, कुछ दिनों में बढ़ने लगेगा वजन

By: Priyanka Maheshwari Tue, 20 Oct 2020 12:48:26

दुबलेपन से चाहते है पीछा छुड़ाना तो डाइट में शामिल करें ये फल, कुछ दिनों में बढ़ने लगेगा वजन

ज्यादातर लोगो को आपने वजन कम करने की बात करते देखा होगा। लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो वजन बढ़ाने की बात करते हैं। ये लोग काफी कोशिशों के बाद भी अपन वजन नहीं बढ़ा पाते है। ऐसे में वजन बढ़ाने के लिए बाजार में कई तरह की दवाईयां आती हैं। लेकिन वजन बढ़ाने के लिए किसी प्रकार की दवाई का प्रयोग नहीं करना चाहिए। इससे उल्टा फायदे की बजाय नुक्सान हो जाता है। ऐसे में कुछ फलों में जरूरत से ज्यादा कैलोरी (Calorie) पाई जाती है और ये वजन बढ़ाने में काफी मददगार होते हैं। इतना ही नहीं, ये फल विटामिन (Vitamin) और मिनरल्स (Minerals) से भी भरपूर होते हैं।

weight,weight gain tips,food that help you gain weight,Health,Health tips

केला और दूध का करें सेवन

अगर आप ये चाहते है कि आपका वजन जल्दी से बढ़ जाए तो आपको केले और दूध का सेवन करना चाहिए। आपको बता दें कि अगर आप केला खाते है तो आपका पाचनतंत्र अच्छा हो जाता है। एक मध्यम आकार के केले में 105 कैलोरी (Calorie), प्रोटीन 1 ग्राम, वसा 0.4 ग्राम, कार्ब्स (Carbs) 27 ग्राम, फाइबर (Fiber) 3 ग्राम और 26% Vitamin B6 पाया जाता है।

weight,weight gain tips,food that help you gain weight,Health,Health tips

नारियल

नारियल में कई तरह के गुण पाए जाते हैं और ये सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। इसमें कैलोरी, फैट और कार्ब्स की भी अच्छी मात्रा पाई जाती है जो वजन बढ़ाने में मददगार है। 28 ग्राम नारियल के गूदे में 99 कैलोरी, 1 ग्राम प्रोटीन (Protein), 9.4 ग्राम वसा, 4.3 ग्राम कार्ब्स (Carbs), 2.5 ग्राम फाइबर (Fiber), 17% मैंगनीज (Manganese) और 5% सेलेनियम पाया जाता है। इसे फ्रूट सलाद या स्मूदी की तरह भी खा सकते हैं। सूखे नारियल का सेवन करने से पाचन सम्बंधित सभी समस्याओं से बचने में मदद करता है। नारियल हमें मोटापे से भी बचाता है। वैज्ञानिकों के अनुसार एक स्वस्थ वयस्क के भोजन में प्रतिदिन 15 मिग्रा जिंक होना जरूरी है जिससे मोटापे से बचा जा सके। ताजा नारियल में जिंक भरपूर मात्रा में होता है।

weight,weight gain tips,food that help you gain weight,Health,Health tips

आम

आम एक स्वादिष्ट और कई तरह के पोषक तत्वों से भरपूर फल है। केले की तरह आम भी कैलोरी का एक अच्छा स्रोत है। एक कप आम (165 ग्राम) में 99 कैलोरी (Calorie), 1.4 ग्राम प्रोटीन (Protein), 0।6 ग्राम वसा, 25 ग्राम कार्ब्स, 3 ग्राम फाइबर (Fiber), 67% Vitamin C और 18% फोलेट पाया जाता है। इसके अलावा आम में Vitamin B, A और E भी पाया जाता है।

weight,weight gain tips,food that help you gain weight,Health,Health tips

एवोकाडो

एवोकाडो में कई सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं। इनमें कैलोरी और हैल्दी फैट भी ज्यादा होता है। एक मध्यम आकार के एवोकाडो में 161 कैलोरी (Calorie) , 2 ग्राम प्रोटीन (Protein), 15 ग्राम वसा, 8.6 ग्राम कार्ब्स (Carbs), 7 ग्राम फाइबर (Fiber), 17.5% Vitamin K और 21% फोलेट पाया जाता है। एवोकाडो में पोटैशियम (Potassium) और Vitamin C, B5 और B6 भी पाया जाता है।

weight,weight gain tips,food that help you gain weight,Health,Health tips

सूखे मेवे

सूखे मेवों में बिल्कुल भी पानी नहीं होता है। छोटे आकार के इन मेवों में बहुत पौष्टिक तत्व पाया जाता है। सूखे मेवे एनर्जी के साथ-साथ वजन बढ़ाने के भी काम आते हैं। सूखे मेवों में नेचुरल शुगर बहुत ज्यादा होता है इसलिए इन्हें हेल्दी फैट या प्रोटीन के साथ लेना सही रहता है। जानते हैं वजन बढ़ाने वाले हाई कैलोरी सूखे मेवों के बारे में।

weight,weight gain tips,food that help you gain weight,Health,Health tips

सूखे खुबानी

खुबानी एक ऐसा फल है जिसे ताजा और सूखा दोनों ही तरह बढ़े चाव से खाया जाता है। इसमें 67 कैलोरी, 0.8 ग्राम प्रोटीन, 0.1 ग्राम वसा, 18 ग्राम कार्ब्स (Carbs), 2 ग्राम फाइबर (Fiber), 6% Vitamin A और 8% VItamin E पाया जाता है। कैलोरी (Calorie) के अलावा इसमें बीटा कैरोटीन (beta-Carotene) भी अच्छी मात्रा में पाया जाता है। वजन बढ़ाने के लिए इसे चीज़ और नट्स के साथ लें।

weight,weight gain tips,food that help you gain weight,Health,Health tips

सूखे अंजीर

ताजा और सूखे अंजीर दोनों ही खाने में स्वादिष्ट लगते हैं। 28 ग्राम सूखे अंजीर में 70 कैलोरी (Calorie), 1 ग्राम प्रोटीन (Protein), 0.3 ग्राम वसा, 18 ग्राम कार्ब्स (Carbs), 3 ग्राम फाइबर (Fiber), 4% पोटेशियम (Potassium) और 3.5% कैल्शियम पाया जाता है। इसे आप ओट्स, योगर्ट या सलाद में डालकर भी खा सकते हैं। कुछ लोग इस पानी में उबालकर भी खाते हैं।

weight,weight gain tips,food that help you gain weight,Health,Health tips

खजूर

खजूर ज्यादातर पश्चिमी देशों में पाया जाता है। ये पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। 24 ग्राम खजूर में 66.5 कैलोरी (Calorie), 0.4 ग्राम प्रोटीन (Protein), 0.1 ग्राम वसा, 18 ग्राम कार्ब्स (Carbs), 1.6 ग्राम फाइबर (Fiber), 4% पोटेशियम (Potassium) और 3% मैग्नीशियम पाया जाता है। ये कॉपर, मैंगनीज, आयरन (Iron) और Vitamin B 6 का भी एक अच्छा स्रोत है। कैलोरी की मात्रा बढ़ाने के लिए आप इसे आलमंड बटर या नारियल के साथ ले सकते हैं।

weight,weight gain tips,food that help you gain weight,Health,Health tips

मुनक्का

मुनक्का छोटा और मीठा होता है। छोटा सा दिखने वाला मुनक्का पोषक से भरपूर होता है। 28 ग्राम मुनक्का में 79 कैलोरी (Calorie), 1.14 ग्राम प्रोटीन (Protein), 0.1 ग्राम वसा, 21 ग्राम कार्ब्स (Carbs), 2 ग्राम फाइबर (Fiber), 15% कॉपर (Copper) और 5% आयरन (Iron) पाया जाता है। अपनी कैलोरी की मात्रा बढ़ाने के लिए इसे दही, स्टफिंग और बेक्ड फूड्स के साथ खाने की कोशिश करें।

weight,weight gain tips,food that help you gain weight,Health,Health tips

किशमिश

किशमिश कई तरह के आकार और रंगों में आते हैं। 28 ग्राम किशमिश में 85 कैलोरी (Calorie), 1 ग्राम प्रोटीन (Protein), 0.1 ग्राम वसा, 22 ग्राम कार्ब्स, 1 ग्राम फाइबर (Fiber), 4.5% पोटेशियम और 3% आयरन (Iron) पाया जाता है। 50 ग्राम किशमिश रात को पानी में भिगो दे। सुबह भली प्रकार चबा चबा कर खाएं। दो तीन माह के प्रयोग से वजन बढेगा।

ये भी पढ़े :

# क्या आप भी कर रहें है नवरात्रि के व्रत, जानें क्या खाएं और किनसे करें परहेज, बनी रहेगी सेहत

# आपको सेहतमंद बनाए रखेगी नाभि में डाली गई तेल की कुछ बूंदें, जानें किस तेल का क्या हैं कमाल

# इन गंभीर समस्याओं से राहत दिलाता हैं जामुन की गुठली का सेवन, जानें और रहें स्वस्थ

# इन 5 बातों को गंभीरता से ले डायबिटीज के मरीज, नहीं तो पड़ेगा पछताना

# जांघों की बढ़ती चर्बी को कम करें इन एक्सरसाइज से, नहीं किसी भी उपकरण की जरूरत

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com