केवल GYM जाने से फायदा नहीं, डाइट में ये आहार लेना बहुत जरुरी

By: Ankur Thu, 21 Feb 2019 11:42:22

केवल GYM जाने से फायदा नहीं, डाइट में ये आहार लेना बहुत जरुरी

आज का युवा फैशन के चलते अपनी बॉडी भी फिल्म स्टार्स जैसी बनाने की चाहत रखता हैं और इसके लिए वह कई घंटों का अपना कीमती समय GYM में बिताना पसंद करता हैं, जो कि अच्छे स्वास्थ्य और फिट बॉडी के लिए बहुत अच्छी बात हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि केवल GYM में मेहनत करने और पसीना बहाने से कुछ नहीं होता, आपको अपनी डाइट का भी ख्याल रखना पड़ता है। जी हाँ, इसलिए ही आज हम आपके लिए कुछ ऐसे आहार की जानकारी लेकर आए हैं जिन्हें GYM करने वालों को अपनी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए। तो आइये जानते है इन आहार के बारे में।

* मछली

मछली वास्तव में मांसपेशियों के निर्माण करने में और वसा को कम करने में मदद करती है |आपकी मासपेशियों को बढने के लिये मोनो सैचुरेटेड फैट की आवशयकता होती है। वर्कआउट करते समय शरीर का सारा फैट बर्न हो जाता है तो ऐसे में शरीर में जमा मोनो सैचुरेटेड फैट ही शरीर में एनर्जी बढाता है।

fitness tips,food for fitness,Health tips ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, घरेलू उपाय, फिटनेस टिप्स, जिम के साथ फ़ूड, हेल्दी फ़ूड, सुपरफ़ूड

* आलू

तगड़ा बदन बस प्रोटीन से नहीं बनता। आपको कार्बोहाईड्रेट भी झोंकना पड़ता है। ये शरीर को ईंधन देता है ताकि प्रोटीन का इस्तेमाल बॉडी को ग्रो करने में हो सके। आलू के अंदर बड़ी तेजी से काम शुरू करने वाला कार्बोहाईड्रेट होता है। ये आपको जिम करने के लिए भरपूर ऊर्जा देता है। मास गेनिंग के बारे में सोच रहे हैं तो इसे अपनी डाइट का हिस्सा बनाएं। जिम जाने से आधा घंटा पहले दही और आलू खाएंगे तो जिम में ताकत का कोहराम मचा देंगे।

* अण्डे

अपने दिन की शुरुआत उबले अण्डों से कीजिए। सुबह नाश्ते में दो अण्डे खाने से आपकी मांसपेशियां और वजन तेजी से बढ़ेगा। अण्डा (सिर्फ सफेद हिस्सा) प्रोटीन का उच्च स्रोत होता है। एक अंडे में छह से आठ ग्राम तक प्रोटीन होता है। इसके साथ ही इसमें जिंक, विटामिन, आयरन और कैल्शियम भी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। यह सब चीजें मिलकर इसे एक कम्प्लीट आहार बनाते हैं।

fitness tips,food for fitness,Health tips ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, घरेलू उपाय, फिटनेस टिप्स, जिम के साथ फ़ूड, हेल्दी फ़ूड, सुपरफ़ूड

* चिकन ब्रेस्ट

चिकन का लेग पीस देखने और खाने में भले ही बड़ा शानदार लगे मगर जनाब असली माल चिकल चेस्ट या ब्रेस्ट जो चाहे कहें, उसमें होता है। इसकी खासियत ये है कि चिकन के इस हिस्से में सबसे ज्यादा प्रोटीन और सबसे कम फैट होता है। हां पकने के बाद ये पीस औरों के मुकाबले थोड़ा टाइट होता है, मगर बॉडीबिल्डिंग करनी है तो फिर ये सब क्या सोचना।

* ओट्स

ओट्स कार्बोहाइड्रेट, फाइबर, प्रोटीन, खनिज और विटामिन का सही मिश्रण है और शरीर के लिए बहुत ही स्वस्थ होते है। शरीर में अपचय की प्रक्रिया बढाने के लिये ओट्स खाइये। इसको खाने से शरीर में फैट नहीं जमता और मसल्स बढ़ाने में भी सहायता करते है।

* बादाम

बादाम तो लंबे समय से ताकत और बुद्धिमत्ता की पहचान रहा है। इसमें प्रोटीन और वसा प्रचुर मात्रा में पाई जाती है। लेकिन, सबसे अहम इसमें पाया जाने वाला विटामिन ई होता है, जो मांसपेशियों के निर्माण में काफी अहम होता है। यह शक्तिशाली एंटी-ऑक्सीडेंट शरीर से विषैले पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है, जिससे आपको व्यायाम से जल्द रिकवर होने में मदद मिलती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com