सफ़ेद पानी की परेशानी से मुक्ति पाने के लिए मेथी का उपयोग

By: Sandeep Wed, 24 May 2017 5:34:17

सफ़ेद पानी की परेशानी से मुक्ति पाने के लिए मेथी का उपयोग

सफ़ेद पानी यानि प्रदर की समस्या से हर औरत परेशान रहती हैI इसी वजह से वह हमेशा चिडचिडी रहती हैI सफ़ेद पानी की वजह से औरते हमेशा तनाव ग्रसित रहती है I सफ़ेद पानी की समस्या को दूर करने के लिए न जाने हमने कितने उपचार किये होंगे लेकिन वह सभी उपाए सफल नहीं हो पाए है I इन सब मे मेथी एक ऐसी दवा है जो इस समस्या से छुटकारा दिलाने मे सहायक है I

आइये जानते है मेथी के कारगर उपायों के बारे मे.......

fenugreek is best medicine for leucorrhoea,how to treat leucorrhoea problem,safed pani ka ilaj,methi se safed pani ka ilaj

1. हरी मेथी के पत्तो को साफ़ पानी मे धोकर एक किलो पानी मे उबाल ले, इस पानी को छानकर ठंडा करके 1/4 चम्मच हल्दी मिलाकर इसका सेवन रोजाना सुबह सुबह करे, कुछ ही दिनों मे इस समस्या से निजात मिलेगाI

2. रात को सोने से पहले पीसी हुई दाना मेथी को खाना शुरू कर दे रात को पीसी दाना मेथी के सेवन से सुबह तक सफ़ेद पानी मे कमी आएगीI

3. 5 चम्मच कुटी हुई दाना मेथी को एक गिलास पानी मे 4 घंटे के लिए भिगो दे फिर इसे अपने शरीर के उस भाग पर डाले जहा से पानी निकलता है ऐसा करने से भी आराम मिलेगा I

4. मेथी पाक या मेथी का लड्डू खाने से इस समस्या को दूर किया जा सकता है I इससे शरीर स्वस्थ बना रहता है और गर्भाशय की गन्दगी को भी बाहर किया जा सकता हैI

5. गर्भाशय कमजोर होने पर ही यह सफ़ेद पानी की समस्या उत्पन्न होती हैI 1 चम्मच गुड के साथ 1 चम्मच मेथी का चूरण मिलाकर कुछ दिन तक इसका इस्तेमाल करे, इससे भी यह परेशानी दूर की जा सकती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com