Face Mask vs Face Shield : कौन रखेगा आपका सही ख्याल, जानें और बचें कोरोना से

By: Ankur Mon, 01 June 2020 4:36:13

Face Mask vs Face Shield : कौन रखेगा आपका सही ख्याल, जानें और बचें कोरोना से

समय के साथ कोरोना का डर और संक्रमण भी बढ़ता जा रहा हैं और इससे बचाव के लिए लोग हरसंभव प्रयास कर रह हैं। अब लॉकडाउन में भी काफी रियायत मिल चुकी हैं और ऐसे में आपको अपनी सुरक्षा और भी ज्यादा करनी पड़ेगी। जिस तरह लॉकडाउन में रियायत के बाद से संक्रमण के आंकड़ों में इजाफा हुआ हैं उससे आने वाले दिनों में इसका विक्राल रूप भी देखने को मिल सकता हैं। लेकिन अपनी सुरक्षा अपने ही हाथ है। घर से बाहर जाते हैं तो ग्लव्स पहनकर एवं फेस मास्क या फेस शील्ड पहनकर निकले। अब सवाल उठता हैं कि फेस मास्क और फेस शील्ड दोनों में से कौन ज्यादा कारगर हैं जो कोरोना से आपका बचाव कर सकता हैं।

फेस शील्ड पूरे चेहरे को कवर करता है। इसलिए यह सबसे ज्यादा सुविधाजनक है। फेस शील्ड कान से लेकर आंख और ठोड़ी तक कवर कर देता है। इसका एक फायदा ये भी है कि इस्तेमाल के बाद इसे फेंकने की जरूरत नहीं है। इस्तेमाल के बाद इसे धोकर फिर से इस्तेमाल में लाया जा सकता है। शील्ड पहनने के बाद चेहरे को धोना भी मुश्किल हो जाता है। फेस शील्ड पहनते समय इस बात का ध्यान रखें कि शील्ड और आपके माथे के बीच में स्पेस ना रहे।

Health tips,health tips in hindi,coronavirus,corona safety tips,corona health tips ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, कोरोनावायरस, कोरोना सेफ्टी टिप्स, कोरोना हेल्थ टिप्स

वैसे तो फेस शील्ड को लेकर कोई स्टडी अभी तक नहीं हुई है। इसके बावजूद भी सिमुलेशन स्टडी में यह बात सामने आई है कि अगर कोई 18 इंच की दूरी से खांसता है तो फेस शील्ड से आपकी 96 फीसदी तक सुरक्षा हो सकती है। फेस शील्ड कितनी भी सुरक्षा प्रदान करे, लेकिन आपको इसके अलावा कई बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

लॉकडाउन खुलने से कोरोना वायरस के फैलने का खतरा और बढ़ गया है। ऐसे में आप बचने के लिए जो भी उपाय कर सकते हैं उसपर ध्यान देना जरूरी है। कोरोना से बचने के लिए फेस मास्क और फेस शील्ड में से कौन बेहतर है? इसके बारे में तो कुछ नहीं कहा जा सकता है। लेकिन सुरक्षा के लिहाज से आपके पास, जो कुछ भी उपलब्ध है उसका इस्तेमाल करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com