क्या वैक्सीन आने के बाद कोरोना वायरस चला जाएगा? जानें क्या कहती हैं रिसर्च

By: Ankur Fri, 29 May 2020 3:47:13

क्या वैक्सीन आने के बाद कोरोना वायरस चला जाएगा? जानें क्या कहती हैं रिसर्च

पूरी दुनिया में हाहाकार मचाने वाले कोरोना वायरस से कब निजात मिलेगा कुछ कहा नहीं जा सकता हैं। सभी इसकी वैक्सीन का इन्तजार कर रहे हैं और इसके जल्द आने की आस लगे हुए हैं। लेकिन क्या वैक्सीन आने के बाद कोरोना वायरस चला जाएगा? हाल ही में वाशिंगटन पोस्ट में एक रिपोर्ट छपी संदेह जताय जा रहा कि कहीं वैक्सीन आने के बाद भी यह वायरस HIV, चीकन पॉक्स की तरह एंडेमिक ना बन जाए। दरअसल, इसका कारण हैं कोरोना का बदलता रूप। तमाम शोध के बाद भी इससे जुडी कोई जानकारी एकदम पुख्ता रूप से सही नहीं कही जा सकती। हम सिर्फ इससे बचने के उपाय कर रहे हैं और कर सकते हैं, लेकिन जिस हिसाब से इसे लेकर असमंजस कायम है तो ऐसा संभव है की भविष्य में यह वायरस लम्बे समय तक रहे।

लगातार प्रयासों की आवश्यकता

फिलहाल, ऐसे 4 एंडेमिक कोरोनावायरस हैं जिनके कारण जुखाम होता है। कई विशेषज्ञों का मानना है की covid 19 इसमें पांचवा बन सकता है। यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो के एक बायोलॉजिस्ट के अनुसार, वायरस यहां लम्बे समय तक रहने वाला है। विशेषज्ञों के अनुसार, इस बीमारी को खत्म करने के लिए लगातार प्रयासों की आवश्यकता है। इनके अनुसार, लोग इनसे पूछते हैं की ऐसी एक चीज बताएं जो हमें करनी है? इसका जवाब है की कोई एक चीज ऐसी है है जो हमें करनी है, बल्कि हमें योजना की जरूरत है, जिससे तरीके से अमल किया जाए।

Health tips,health tips in hindi,health research,corona research,coronavirus,corona vaccine ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, हेल्थ रिसर्च, कोरोना रिसर्च, कोरोनावायरस, कोरोना वैक्सीन

लंबे समय तक चलेंगे प्रयास

वहीं, यूएस के साथ-साथ अधिकतर सभी देश कोरोना वायरस की वेक्सीन ढूंढ निकालने में लगे हैं। ऐसा माना जा रहा है की वेक्सीन आने के बाद इस बीमारी का अंत हो जाएगा। हालांकि, ऐसा सिर्फ एक बार छोटी चेचक के दौरान हुआ है। उसमे भी दुनिया में दो दशक तक कई लोगों की जानें गई हैं। कई विशषज्ञों का मानना है की वेक्सीन से जुडी योजना 10 साल तक खीच सकती है। हो सकता है आने वाले समय में कोरोना का प्रभाव थोड़ा कम हो जाए और इससे लोगों को सिर्फ थोड़ा इन्फेक्शन हो। हालांकि, ऐसा होने में लंबा समय लग सकता है।

लम्बे समय तक रहना होगा सतर्क

ऐसा भी हो सकता है की वेक्सीन आने के शुरू के कुछ सालों में डिमांड बहुत ज्यादा हो और उस मुकाबले सप्लाई कम हो। इसी के साथ विशेषज्ञों का यह भी मानना है की लोगों को जल्दी निवारण चाहिए होता है। भले ही उनके घर में या जान-पहचान में भी किसी को यह वायरस हो, तब भी वह इसके लम्बे समय की योजना को साथ लेकर नहीं चल सकते। उदाहरण के लिए- जिन लोगों को तेज स्पीड से ड्राइव करना पसंद है, वो एक्सीडेंट के बाद कुछ समय के लिए तो धीरे ड्राइव कर लेंगे। लेकिन थोड़े समय बाद ही वो दोबारा तेज ड्राइविंग करने लगेंगे। विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले समय में हर किसी के किसी न किसी जानकर को कोरोना वायरस से इन्फेक्टेड या मृत होने की सम्भावना है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com