पीनिस से जुड़ी इन 5 समस्याओं को ना करें नजरअंदाज, भुगतना पड़ सकता है बुरा अंजाम
By: Ankur Thu, 05 Dec 2019 6:01:00
आज की इस 21वीं सदी में भी देखा जाता हैं कि लोग अपनी परेशानियों को खुलकर बताने में कतराते हैं। खासतौर से अपनी सेक्स लाइफ और प्राइवेट पार्ट से जुड़ी समस्याओं के लिए। यहां तक की कई लोग तो डॉक्टर को भी सच्चाई नहीं बताते हैं। पुरुषों को अपने प्राइवेट पार्ट (पीनिस) से जुड़ी ऐसी कई समस्याएं होती हैं जो सामान्य लगती हैं लेकिन इन्हें नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है। तो आइये जानें उनके बारे में और ना करें नजरअंदाज।
पीनिस पर पिंपल या फुंसी
अगर पीनिस पर किसी तरह की फुंसी या पिंपल दिखाई दे तो यह खतरनाक हो सकता है। क्योंकि या एचपीवी हो सकता है जोकि संक्रमण से फैलता है या फिर स्किन कैंसर।
फोरस्किन पर सूजन
अगर फोरस्किन पर सूजन हो और वह फट गई हो तो यह बैक्टीरियल इंफेक्शन हो सकता है। डॉक्टर के मुताबिक, इस तरह का इंफेक्शन डायबीटीज के मरीजों में काफी आम होता है।
पीनिस में झुकाव या टेढ़ापन
अगर पीनिस में कहीं टेढ़ापन या झुकाव दिखे तो यह Peyronie's disease हो सकती है। यह एक ऐसी बीमारी है जिसमें पीनिस के अंदर मौजूद फाइब्रस स्कार टिशू टेढ़ा हो जाता है। इसकी वजह से इरेक्शन के दौरान काफी दर्द होता है।
पीनिस में खुजली और रैश
पीनिस पर अगर खुजली हो और रैश पड़ जाए तो इसे नजरअंदाज न करें। यह इंफेक्शन की ओर इशारा करता है। ऐसी स्थिति में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
सीमन में ब्लड तो हो सकती है यह बीमारी
अगर सीमन में ब्लड नजर आए तो यह हिमेटोस्पर्मिया हो सकता है। इजैक्युलेशन के दौरान पुरुषों का ध्यान अक्सर सीमन की तरफ नहीं जाता, लेकिन कई बार इसमें ब्लड मौजूद हो सकता है। यह एक मेडिकल इमर्जेंसी मानी जाती है, जिसमें तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।