आपके आंखों की रोशनी छीन सकते है पटाखे, ये सावधानियां रखेंगी आपको सुरक्षित

By: Ankur Wed, 23 Oct 2019 12:59:09

आपके आंखों की रोशनी छीन सकते है पटाखे, ये सावधानियां रखेंगी आपको सुरक्षित

दिवाली का त्यौंहार पूरे देश में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता हैं। पटाखों की गूंज और रोशनी से यह त्यौंहार धमाकेदार हो जाता हैं। हांलाकि पटाखें ना जलाने में ही समझदारी हैं क्योंकि यह पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के साथ ही आपको भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। खासतौर से पटाखों का धुआं आपको आंखों कू रोशनी छीन सकता हैं। जी हां, पटाखों के धुंए से आंखों में जलन होती हैं और कई आंसू आने लगते हैं। ऐसे में पटाखे जलाते वक़्त सावधानी बरतना बहुत जरूरी होता हैं। आज हम आपके लिए इससे जुडी जानकारी लेकर आए हैं जो आपकी आंखों को पटाखे के धुंए से होने वाले नुकसान से बचाएगी। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

Health tips,health tips in hindi,crackers smoke harm eyes,precautions during crackers,diwlai special ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, पटाखों के धुंए से आंखों की सुरक्षा, पटाखे जलाते समय सावधानियां, दिवाली स्पेशल

- पटाखे जलाते समय आंखों को सुरक्षित रखें और आंखों पर ग्लास जरूर पहनें, ताकि इससे निकलने वाला धुआं या चिंगारी आंखों को प्रभावित न कर सके।

- समय-समय पर आंखों को जरूर धोएं, क्यों दीपावली के समय सभी जगह बम-पटाखों का माहौल होता है, जिनका धुंआ पूरे वातावरण में फैला होता है। यह आंखों को नुकसान पहुंचाता है।

- आंखों को धोने के लिए ठंडे पानी का ही इस्तेमाल करें और खुजली या जलन होने पर भी आंखों को मसलने या रगड़ने से बचें, अन्यथा समस्या हो सकती है।

Health tips,health tips in hindi,crackers smoke harm eyes,precautions during crackers,diwlai special ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, पटाखों के धुंए से आंखों की सुरक्षा, पटाखे जलाते समय सावधानियां, दिवाली स्पेशल

- अगर आप कॉन्टैक्ट लेंस का प्रयोग करते हैं, तो पटाखे जलाते वक्त इन्हें न लगाएं। इनकी जगी सादे चश्मे का ही प्रयोग करें, यह ज्यादा सुरक्षित साबित होगा और आंखों की जलन से बचाएगा।

- आई ड्रॉप का इस्तेमाल आंखों को काफी हद तक सुरक्षा दे सकता है, इसलिए रात करो सोते वक्त तो आई ड्रॉप का इस्तेमपल करें ही, बीच में भी तकलीफ होने, दर्द, लाल आंखें या खुजली होने पर आंखों में ड्रॉप डालें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com