क्या गर्भवती महिला से उसके बच्चे को हो सकता हैं कोरोना वायरस?

By: Ankur Mon, 16 Mar 2020 6:16:35

क्या गर्भवती महिला से उसके बच्चे को हो सकता हैं कोरोना वायरस?

पूरी दुनिया के साथ ही भारत में भी कोरोना वायरस का कहर जारी हैं और सभी इससे बचाव के हर संभव प्रयास में लगे हुए हैं। सोशल मीडिया के इस जमाने में कोरोना वायरस से जुड़ी कई अफवाहें फैल रही हैं। ऐसी ही एक अफवाह हैं या मन में उठा सवाल हैं कि क्या किसी संक्रमित गर्भवती महिला से उसका बच्चा भी कोरोना वायरस का शिकार हो सकता हैं। तो आइये जानते हैं इससे जुड़ी जानकारी के बारे में।

कोरोना वायरस से अगर कोई गर्भवती महिला संक्रमित हो जाए तो उसके गर्भ में पल रहे बच्चे को इससे कोई खतरा नहीं है। इस बात का दावा चीन के शोधकर्ता कर रहे हैं। दरअसल, जर्नल फ्रंटियर्स इन पीडियाट्रिक्स में प्रकाशित एक शोध के अनुसार इस बात का दावा किया गया है कि कोरोना वायरस से गर्भवती महिला का बच्चा संक्रमित नहीं होता है। चीन में ही कोरोना से पीड़ित गर्भवती महिलाओं पर रिसर्च कर इसकी पुष्टि की गई है।

Health tips,health tips in hindi,health research,coronavirus,coronavirus in pregnant mothers ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, हेल्थ रिसर्च, कोरोना वायरस, गर्भवती महिला से बच्चों में कोरोना वायरस

शोधकर्ताओं ने इस रिसर्च के लिए 4 गर्भवती महिलाओं को निगरानी में रखा, जो कोरोना वायरस से संक्रमित थी। लेकिन इन महिलाओं से जन्में बच्चों में वायरस नहीं मिला। ना ही इन बच्चों में बुखार और खांसी जैसे लक्षण दिखाई दिए। हालांकि इन बच्चों को एहतियात के तौर पर नियोनेटल यूनिट में रखा गया। इन चारों नवजातों में से एक को केवल सांस लेने में थोड़ी सी तकलीफ हुई, लेकिन इसका इलाज बिना किसी सर्जरी के हो गया। वहीं एक अन्य बच्चे के शरीर पर कुछ रैशेज दिखाई दिए, जो कुछ ही दिनों में अपने आप ठीक हो गया। शोधकर्ताओं ने बताया कि इन लक्षणों का कोरोना वायरस से कोई संबंध नहीं है।

चीन के वैज्ञानिकों के मुताबिक अगर कोई गर्भवती महिला कोरोना वायरस से संक्रमित हो जाए तो उसके गर्भ में पल रहे बच्चे को इससे कोई समस्या नहीं होगी। बेहतर ये होगा कि हमें इस बीमारी से जुड़े अफवाहों को सच नहीं मानना चाहिए और अपने आसपास साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com