अमेरिकी कंपनी ने तैयार की एंटीबॉडी, कहा - कोरोना वायरस को रोकने में 100% कारगर

By: Priyanka Maheshwari Sat, 16 May 2020 4:04:30

अमेरिकी कंपनी ने तैयार की एंटीबॉडी, कहा - कोरोना वायरस को रोकने में 100% कारगर

कोरोना वायरस से दुनिया में अब तक 46 लाख 40 हजार 339 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 17 लाख 57 हजार 282 ठीक हो चुके हैं। मौतों का आंकड़ा 3 लाख 08 हजार 610 हो गया है। अमेरिका में 24 घंटे में 1680 लोगों की मौत हो गई। देश में मरने वालों की संख्या 88 हजार से ज्यादा हो चुकी है। वहीं, 14 लाख 84 हजार 285 लोग संक्रमित हैं। सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य न्यूयॉर्क में 27 हजार लोगों की जान जा चुकी है, जबकि तीन लाख 56 हजार से ज्यादा संक्रमित हैं।

कोरोना वायरस की एंटीबॉडी तैयार

कोरोना वायरस की वैक्सीन के लिए पूरी दुनिया के डॉक्टर और वैज्ञानिक दिन रात लगे हुए है इस बीच अमेरिका की एक कंपनी ने दावा किया है कि उसने कोरोना वायरस का इलाज ढूंढ लिया है। कंपनी ने कहा कि पेट्री डिश एक्सपेरिमेंट में पता चला कि STI-1499 एंटीबॉडी कोरोना वायरस को इंसानों के सेल्स में संक्रमण फैलाने से 100% रोक देता है। फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, कैलिफोर्निया की बायोटेक कंपनी Sorrento Therapeutics ने कहा है कि उन्होंने STI-1499 नाम की एंटीबॉडी तैयार की है।

california,biotech company,found,antibody,coronavirus,cure,covid 19.covid 19 news.health news ,कोरोना वायरस,एंटीबॉडी

एक महीने में 2 लाख एंटीबॉडी तैयार

सोरेन्टो कंपनी न्यूयॉर्क के माउंट सिनई स्कूल ऑफ मेडिसीन के साथ मिलकर कई एंटीबॉडी तैयार करने पर काम कर रही है। योजना ये है कि कई एंटीबॉडी को मिलाकर 'दवा का कॉकटेल' तैयार किया जाए। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, सोरेन्टो कंपनी ने एक प्रेस रिलीज में कहा है कि वह एक महीने में एंटीबॉडी के 2 लाख डोज तैयार कर सकती है। कंपनी ने STI-1499 एंटीबॉडी के इस्तेमाल की मंजूरी के लिए अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) को अप्लीकेशन भेजा है। कंपनी ने इमरजेंसी आधार पर मंजूरी की मांग की है। सोरेन्टो के सीईओ डॉ हेनरी जी ने फॉक्स न्यूज से कहा- 'हम कहना चाहते हैं कि इसका एक इलाज है। यह इलाज 100% कारगर है।'

california,biotech company,found,antibody,coronavirus,cure,covid 19.covid 19 news.health news ,कोरोना वायरस,एंटीबॉडी

सीईओ डॉ हेनरी ने कहा कि अगर आपके शरीर में वायरस को न्यूट्रलाइज करने के लिए एंटीबॉडी मौजूद रहते हैं तो आपको सोशल डिस्टेंसिंग की जरूरत नहीं होगी। बिना डर के पाबंदियां हटाई जा सकती हैं। हालांकि, इस एंटीबॉडी का टेस्ट सीधे तौर से इंसानों पर नहीं किया गया हैं। एंटीबॉडी का साइड इफेक्ट भी फिलहाल पता नहीं है और यह भी नहीं मालूम कि मनुष्य के शरीर में प्रवेश करने के बाद इसका कैसा रिएक्शन रहेगा

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com