हाथों में झुनझुनाहट के साथ दर्द भी कोरोना का लक्षण, रहें सावधान
By: Ankur Thu, 21 May 2020 4:22:49
पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय बन चुका कोरोना वायरस लगातार हावी होता जा रहा हैं। दुनियाभर में इससे 50 लाख से भी अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसी के साथ बड़ी चिंता बन रहे हैं इसके लक्षण जिनमें लगातार बदलाव देखा जा रहा हैं। महामारी की शुरुआत में WHO द्वारा बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ को इसके लक्षण बताया गया था और अब इनके अलावा भी कई एनी लक्षण हैं। लेकिन अब हाथों में झुनझुनाहट के साथ दर्द भी कोरोना का लक्षण माना जा रहा हैं। ब्रिटेन की एक्सप्रेस डॉट को डॉट यूके (Express.co.uk) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हाथों में दर्द के साथ झुनझुनाहट को भी कोरोना का शुरुआती लक्षण बताया जा रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लैंड में कोरोना के मरीजों को हाथों में झुनझुनाहट के साथ तेज चुभन महसूस हुई। कुछ मरीजों के मुताबिक उन्हें बिजली का झटका जैसा महसूस हुआ और फिर पूरे शरीर में झुनझुनाहट महसूस हुई। एक मरीज का कहना था कि हाथों में झुनझुनाहट ही उसके शरीर में कोरोना वायरस का शुरुआती लक्षण था। इस नए लक्षण का नाम पैराथीसिया है, और इसमें सुई या पिन चुभने जैसा दर्द महसूस होता है।
कोरोना मरीजों को भी सुई या पिन चुभने जैसे दर्द का अनुभव हुआ है। विशेषज्ञों के मुताबिक, डायबिटीज और ऑटोइम्यून कंडिशन वाले लोगों को ऐसा दर्द ज्यादा महसूस होने की संभावना है। फिलहाल इस लक्षण के पीछे की निश्चित वजह बता पाना मुश्किल है। लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि अक्सर अनियमित ब्लड सर्कुलेशन यानी रक्तसंचार या तंत्रिकाओं पर दबाव की वजह से ऐसा होता है।
हालांकि हाथों में दर्द और झुनझुनाहट महसूस होने के पीछे अन्य कारण भी हो सकते हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह है कि केवल हाथों में झुनझुनाहट के साथ दर्द होने का मतलब यह नहीं है कि आपको कोरोना संक्रमण है। सूखी खांसी, गले में खराश और बुखार जैसे अन्य लक्षण भी नजर आएं तो जांच करवाने के बारे में आप सोच सकते हैं।