स्टीम बाथ तनाव के स्तर को कम करता है इसको लेने के और भी है फायदें

By: Megha Wed, 18 July 2018 2:48:01

स्टीम बाथ तनाव के स्तर को कम करता है इसको लेने के और भी है फायदें

स्टीम बाथ शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है। स्टीम से भरे कमरे में बैठ कर अपनी बॉडी को आराम देना जिससे हमे बहुत ही सुकून मिलता है । अमूनन लोग जिम जाने से पहले स्टीम बॉथ लेते हैं या स्पा के साथ स्टीम बॉथ लेते हैं। स्टीम बॉथ लेने से कई बड़े फायदे होते हैं और स्टीम बॉथ के लाभ काफी लोकप्रिय भी हैं। व्यस्त भरी जिन्दगी में स्टीम लेना बहुत जरूरी भी ही और आवश्यक भी। तो आइये जनते है स्टीम बाथ लेने के फायदे के बारे में...

* स्टीम बाथ से मानसिक सुकून भी पाया जा सकता है। वास्तव में शरीर रिलैक्स होता है, अंदरूनी खूबसूरती बेहतर होती है, इसी वजह से स्टीम बाथ से मानसिक सुकून भी मिलता है।

* स्टीम बाथ तनाव के स्तर को भी कम करता है। स्टीम बाथ से शरीर से बहुत सारा पसीना बहता है। इसके साथ ही शरीर से कई तरह के टॉक्सिक निकल जाते हैं। इन टॉक्सिन के साथ ही तनाव का स्तर भी कम हो जाता है।

benefits of steam bath,steam bath health benefits,Health,Health tips,health benefits , स्टीम बाथ,स्टीम बाथ के फायदे,हेल्थ,हेल्थ टिप्स

* स्टीम बॉथ लेने से शरीर में कुछ ऐसे हार्मोन स्त्रावित होते हैं जो हृदय की गति को परिवर्तित कर देते हैं। एल्डोस्टेरॉन इनमें से एक ऐसा ही हार्मोन है जो ब्लड प्रेशर को प्रभवित करता है। स्टीम बॉथ लेते समय जब एल्डोस्टेरॉन स्त्रावित होता है तो यह उच्च रक्त चाप की समस्या को कम करता है।

* स्टीम बॉथ लेने से त्वचा के रोमछिद्रों में भरे विषाक्त पदार्थ बाहर निकल जाते हैं और चेहरे पर जमी गंदगी भी दूर हो जाती है जिसकी वजह से त्वचा साफ और चमकती दिखती है।

* स्टीम बॉथ की गर्माहट से घुटनों के जोड़े अधिक लचीले होते हैं जिससे कि यह किसी तरह की चोट लगने के खतरे को कम करते हैं और हम अधिक सक्रिय होकर काम करते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com