पॉपकार्न के फायदे जान आप भी रह जाएंगे हैरान, बच्चों को कभी नहीं करेंगे खाने से मना

By: Ankur Tue, 24 Dec 2019 3:24:53

पॉपकार्न के फायदे जान आप भी रह जाएंगे हैरान, बच्चों को कभी नहीं करेंगे खाने से मना

अक्सर जब भी कभी सिनेमा घरों में फिल्म देखने जाते हैं तो इंटरवल के दौरान कई लोग पॉपकार्न लेकर आते हैं और पॉपकार्न खाते हुए फिल्म का मजा लेते हैं। बच्चों को तो पॉपकार्न बहुत पसंद होते हैं। क्या आप जानते हैं कि पॉपकार्न टेस्टी होने के साथ-साथ यह लाइट एंड हेल्दी भी होते हैं। जी हां, साबुत अनाज के कारण इनमें भरपूर फाइबर पाया जाता है। मशीनी पॉपकार्न कहीं न कहीं आपके लिए खतरे की घंटी बनते हैं लेकिन रेत में पकने वाले पॉपकार्न आपकी सेहत के लिए फायदेमंद है। आज हम आपको पॉपकार्न से सेहत को होने वाले फायदों की जानकारी देने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

Health tips,health tips in hindi,popcorn,popcorn benefits ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, पॉपकॉर्न, पॉपकॉर्न के फायदे

वजन कंट्रोल

जो लोग डाइटिंग पर हैं, उनके लिए पॉपकार्न का सेवन बहुत फायदेमंद होता है। एक तो इससे भूख शांत होती है, साथ ही आपकी वजन भी कंट्रोल में रहता है। पॉपकार्न में आलू चिप्स की अपेक्षा में 70 प्रतिशत कम फैट होती है। जिस वजह से स्नैक्स में इनका सेवन आपके लिए लाभदायक रहता है।

शुगर पेशेंट्स के लिए लाभदायक

शुगर के मरीजों को समय-समय पर भूख लगना लाजमी है, ऐेसे में यदि वह चिप्स या अन्य स्नैक्स की जगह पॉपकार्न का सेवन करते हैं तो उनके लिए लाभदायक रहता है।

Health tips,health tips in hindi,popcorn,popcorn benefits ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, पॉपकॉर्न, पॉपकॉर्न के फायदे

स्ट्रांग हड्डियां

पॉपकार्न में मौजूद मैगनीशियम आपकी हड्डियां मजबूत करने में मदद करता है। मैग्नीशियम के साथ-साथ इनमें आयरन भी पाया जाता है। जो शरीर में खून की कमी दूर करता है।

कम करें तनाव

पॉपकार्न का सेवन करने से आप तनाव कम महसूस करते हैं। जॉब हो चाहे जीवन की कोई अन्य परेशानी, स्ट्रेस फील होने पर यदि आप पॉपकार्न का सेवन करते हैं तो आपका स्ट्रेस लेवल काफी हद तक कम हो जाता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com