घर की ये चीजें भी फैला सकती हैं कोरोना, करतें रहे इनकी सफाई

By: Ankur Mon, 04 May 2020 6:20:01

घर की ये चीजें भी फैला सकती हैं कोरोना, करतें रहे इनकी सफाई

कोरोना के इस कहर में सभी ने अपनी आदतों में बदलाव करते हुए बार-बार हाथों की सफाई करना सीख लिया हैं। लेकिन सिर्फ हाथों की सफाई ही काफी नहीं हैं। आपको कई और चीजों पर भी ध्यान देने की जरूरत होती हैं। जी हाँ, आप अपने हाथों को बार-बार हैंडवॉश से धो रहे हैं लेकिन घर में घुसते ही आपके हाथ कई ऐसी जगह पर छूते हैं जहाँ वायरस हो सकता है। ऐसे में एहतियात के तौर पर आपको घर की कुछ खास चीजों की भी सफाई करनी होती है। तो आइये जानते हैं उन चीजों के बारे में।

दरवाजें, हैंडल और इलेक्ट्रिक स्विच

घर में एंट्री करते ही लोगों का हाथ सबसे पहले दरवाजे के हैंडल और स्विच बोर्ड पर जाता है। ऐसे में ये सबसे अधिक गंदे होते हैं। इनमें सबसे अधिक किटाणु होने की संभावना होती है। इसलिए दिन में दो बार केमिकल डिस्इंफेक्टेंट से इनकी सफाई जरूर करें।

कपड़े

जब आप जरूरी सामान लेने के लिए घर से बाहर जाते हैं तो लौटकर केवल अपने हाथों की सफाई करते हैं लेकिन आपको बता दें कि कपड़े के जरिए भी जर्म्स प्रवेश कर सकते हैं। इसलिए कपड़ों की भी साफ-सफाई बेहद जरूरी है इसलिए समय-समय पर इन्हें धोते रहें।

Health tips,health tips in hindi,coronavirus,safety from corona ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, कोरोनावायरस, कोरोना से सुरक्षा

पालतू जानवर

पालतू जानवरों को भले ही आप अपने घर के सदस्य जैसे प्यार करते हों लेकिन इनकी साफ-सफाई बेहद जरूरी होती है। दरअसल बहुत सारे ऐसे वायरस होते हैं जो इंसानों पर तो असर नहीं लेकिन जानवरों को बीमार कर सकते हैं। फिर ये बीमार जानवर आपको या आपके घर के सदस्यों को बीमार बना सकते हैं। इसलिए इनकी रोजाना साफ-सफाई करें।

पैसे और चाभी

किसी भी चीज को खरीदने के लिए हम पैसों का आदान-प्रदान करते हैं। आपको बता दें कि यह पैसा न जाने कितनों के हाथों से होकर गुजरता है। ऐसे में इनमें कीटाणु होने की पूरी संभावना होती है। लॉकडाउन में कोशिश करें कि ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन पेमेंट करें। इसके अलावा आपके घर से लेकर गाड़ी की चाभी तक में कीटाणु हो सकते हैं। ऐसे में सैनिटाइजर की मदद से इनकी भी सफाई करें।

मोबाइल फोन

टॉयलेट सीट से भी ज्यादा जर्म्स आपके मोबाइल पर पाए जाते हैं। इसका कारण यह है कि मोबाइल फोन वह अकेली चीज है जिसका इस्तेमाल आप दिन में सबसे ज्यादा बार करते हैं। इसलिए मोबाइल को सही तरीके से साफ करना बेहद जरूरी है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com