तीन महीने बाद फिर संक्रमित हो सकते हैं कोरोना से ठीक हुए मरीज

By: Ankur Sat, 15 Aug 2020 5:08:12

तीन महीने बाद फिर संक्रमित हो सकते हैं कोरोना से ठीक हुए मरीज

देश और दुनिया की कोरोना से जंग जारी हैं और संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा हैं। पूरे दुनिया में संक्रमितों की संख्या 2.10 करोड़ हो चुकी हैं। हांलाकि ठीक होने वालों का आंकड़ा भी 1.40 करोड़ के करीब है। लेकिन ठीक होने के बाद भी मरीजों में यह सवाल हैं कि क्या वे फिर से कोरोना से बीमार हो सकते हैं। हालांकि वैज्ञानिकों का मानना है कि एक बार जब किसी व्यक्ति को कोरोना हो जाता है तो उसके शरीर में एंटीबॉडी बनने लगती हैं, जिस कारण संक्रमित मरीज को कई महीनों तक दोबारा कोरोना होने की संभावना कम होती है।

हार्वर्ड विश्वविद्यालय के इम्यूनोलॉजिस्ट डॉ माइकल मीना का कहना है कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति के शरीर में इम्यून मॉलिक्यूल बनने लगते हैं, जिन्हें एंटीबॉडी कहा जाता है। वैज्ञानिकों का कहना है कि ये एंटीबॉडी किसी मरीज के शरीर में दो-तीन महीने तक रहती है।

हालांकि वैज्ञानिकों और जानकारों का मानना है कि कम समय में कोई एक व्यक्ति दोबारा कोरोना से संक्रमित हो जाए, ऐसी संभावना काफी कम है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि दुनिया में ऐसे मामले क्यों सामने आए जहां कम समय में किसी संक्रमित व्यक्ति को दोबारा कोरोना हो गया हो। इसके जवाब में वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर किसी संक्रमित व्यक्ति को दोबारा कोरोना हो जाए तो इसका मतलब यह है कि वो पहले पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ होगा।

ये भी पढ़े :

# कोरोनाकाल में जरूरी हैं लीवर की सेहत, डाइट में शामिल करें ये 4 चीजें

# हार्ट अटैक का संकेत देते हैं शरीर में दिखने वाले ये 5 बदलाव, जानें और रहें सतर्क

# महिलाओं की सेक्स लाइफ पर भी असर डालती हैं गर्भनिरोधक गोलियां, जानें यह जरूरी जानकारी

# अमेरिका की इस वैक्सीन से मिल रहे अच्छे परिणाम, व्यस्कों पर दिखा रही बेहतर असर

# कैसे तय होता हैं कि आपका अंग किसी दूसरे को जीवनदान दे सकता हैं, आइये जानें

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com