आपकी हड्डियों को कमजोर कर रही है, खान-पान की ये गलत आदतें

By: Ankur Tue, 18 Sept 2018 2:34:43

आपकी हड्डियों को कमजोर कर रही है, खान-पान की ये गलत आदतें

आजकल के समय में आपने अक्सर देखा होगा कि जरा सी चोट लगने पर ही हड्डी के टूटने की शिकायत सामने आती हैं। ऐसा आज के समय के खान-पान की गलत आदतों की वजह से होता हैं। क्योंकि आज के समय में खान-पान में पोषण की कमी के चलते शरीर को कई परेशानियों से जूझना पड़ता हैं। खानपान का सीधा असर आपकी हड्डियों पर पड़ता है। इसलिए जरूरी है कि अपने खान-पान का अच्छे से ध्यान दिया जाए और अपनी हड्डियों को कमजोर होने से बचाया जाए। तो आइये जानते हैं खान-पान की उन गलत आदतों के बारे में जो आपकी हड्डियों को कमजोर बना रही हैं।

food making bones weak,Health tips,Chocolate,Alcohol,tea,coffee,smoking ,ब्रेड और अन्य बेकरी फूड्स, ज्यादा नमक खाना, चीनी भी है नुकसानदायक, धूम्रपान, चाय, कॉफी और कैफीन वाले आहार, चॉकलेट, सॉफ्ट ड्रिंक्स, अल्कोहल, हेल्थ टिप्स, हड्डियों की कमजोरी

* ब्रेड और अन्य बेकरी फूड्स

बेकरी फूड स्वाद में लाजबाव होते हैं लेकिन इनमें शुगर की मात्रा और कई प्रकार के हानिकारक तत्व होते हैं जो शरीर की हड्डियों को पोषक तत्वों से भरपूर करने की बजाय उन्हे खोखला बना देते हैं। इसलिए हड्डियों के स्वास्थ्य के लिए बेकरी फूड के स्वाद पर न जायें।

food making bones weak,Health tips,Chocolate,Alcohol,tea,coffee,smoking ,ब्रेड और अन्य बेकरी फूड्स, ज्यादा नमक खाना, चीनी भी है नुकसानदायक, धूम्रपान, चाय, कॉफी और कैफीन वाले आहार, चॉकलेट, सॉफ्ट ड्रिंक्स, अल्कोहल, हेल्थ टिप्स, हड्डियों की कमजोरी

* ज्यादा नमक खाना

सोडियम ज्यादा मात्रा में लेने से सबसे पहले तो हमारा ब्लड प्रेशर प्रभावित हो सकता है। इसके अलावा ये धीरे-धीरे हमारी हड्डियों को कमजोर करता है। दरअसल ज्यादा मात्रा में सोडियम से कैल्शियम का क्षरण शुरू हो जाता है और ये यूरिन के माध्यम से बाहर निकल जाता है। इसलिए आपको नमक वाली चीजों जैसे प्रॉसेस्ड फूड्स, फास्टफूड्स, पैकेटबंद चीजें आदि का सेवन सीमित मात्रा में करना चाहिेए।

food making bones weak,Health tips,Chocolate,Alcohol,tea,coffee,smoking ,ब्रेड और अन्य बेकरी फूड्स, ज्यादा नमक खाना, चीनी भी है नुकसानदायक, धूम्रपान, चाय, कॉफी और कैफीन वाले आहार, चॉकलेट, सॉफ्ट ड्रिंक्स, अल्कोहल, हेल्थ टिप्स, हड्डियों की कमजोरी

* चीनी भी है नुकसानदायक

चीनी के ज्यादा सेवन से हमारे शरीर में फास्फोरस की मात्रा प्रभावित होती है और ये शरीर में कैल्शियम को एब्जार्ब करने की क्षमता को कम करती है। इसलिए ज्यादा चीनी खाने वाले लोगों का शरीर कैल्शियम भरपूर लेने के बावजूद उस कैल्शियम का इस्तेमाल नहीं कर पाता है। इसकी वजह से हड्डियां कमजोर और खोखली हो जाती हैं। इसलिए आपको मीठी चीजें जैसे चॉकलेट्स, टॉफीज, कुकीज, केक, मिठाइयां, शर्बत आदि का सेवन सीमित मात्रा में करना चाहिए।

food making bones weak,Health tips,Chocolate,Alcohol,tea,coffee,smoking ,ब्रेड और अन्य बेकरी फूड्स, ज्यादा नमक खाना, चीनी भी है नुकसानदायक, धूम्रपान, चाय, कॉफी और कैफीन वाले आहार, चॉकलेट, सॉफ्ट ड्रिंक्स, अल्कोहल, हेल्थ टिप्स, हड्डियों की कमजोरी

* धूम्रपान

क्या आप जानते हैं पैदा होने से लेकर 30 साल की उम्र तक हड्डियों का विकास किसी ना किसी रूप में होता रहता है। यदि आप कम उम्र में ही नशीले पदार्थों या धूम्रपान का सेवन करने लग जाते हैं तो आपकी हड्डियों का विकास बीच में ही रूक जाता है और हड्डियां टूटने लगती हैं।

food making bones weak,Health tips,Chocolate,Alcohol,tea,coffee,smoking ,ब्रेड और अन्य बेकरी फूड्स, ज्यादा नमक खाना, चीनी भी है नुकसानदायक, धूम्रपान, चाय, कॉफी और कैफीन वाले आहार, चॉकलेट, सॉफ्ट ड्रिंक्स, अल्कोहल, हेल्थ टिप्स, हड्डियों की कमजोरी

* चाय, कॉफी और कैफीन वाले आहार

कैफीन, शरीर में पहुंचकर फायदे से ज्यादा नुकसान करती है। अधिक मात्रा में कैफीन के सेवन से शरीर की हड्डियों पर बुरा प्रभाव पड़ता है। ज्यादा कैफीन से शरीर में कैल्शियम नष्ट होने लगता है। कैल्शियम का लेवल कम होने से हड्डियों और मसल्स कमजोर होने लगते हैं। एक शोध के अनुसार, एक साल तक एक दिन में तीन कप कॉफी से अधिक पीना बोन मास डेंसिटी को कम करता है। और इससे आप ऑस्टियोपोरोसिस के विकास के उच्च जोखिम पर होते हैं। ऑस्टियोपोरोसिस की बीमारी से महिलाएं कमजोर हड्डियों के कारण पीड़ित होती है।

food making bones weak,Health tips,Chocolate,Alcohol,tea,coffee,smoking ,ब्रेड और अन्य बेकरी फूड्स, ज्यादा नमक खाना, चीनी भी है नुकसानदायक, धूम्रपान, चाय, कॉफी और कैफीन वाले आहार, चॉकलेट, सॉफ्ट ड्रिंक्स, अल्कोहल, हेल्थ टिप्स, हड्डियों की कमजोरी

* चॉकलेट

रोज चाकलेट खाने की आदत आपके लिए खतरनाक साबित हो सकती है। आस्ट्रेलिया में किए गए अध्ययन से पता चला है कि रोजाना चाकलेट के सेवन से हड्डियां कमजोर हो जाती हैं और उनके टूटने का खतरा अधिक बढ़ जाता है।

food making bones weak,Health tips,Chocolate,Alcohol,tea,coffee,smoking ,ब्रेड और अन्य बेकरी फूड्स, ज्यादा नमक खाना, चीनी भी है नुकसानदायक, धूम्रपान, चाय, कॉफी और कैफीन वाले आहार, चॉकलेट, सॉफ्ट ड्रिंक्स, अल्कोहल, हेल्थ टिप्स, हड्डियों की कमजोरी

* सॉफ्ट ड्रिंक्स

सॉफ्ट ड्रिंक्स जैसे सोडा, कोल्ड ड्रिंक आदि जिनमें कार्बोनेट की मात्रा ज्यादा होती है, उनसे भी हमारी सेहत को नुकसान पहुंचता है। इन ड्रिंक्स से हमारा लिवर तो खराब होता ही है साथ ही हमारी हड्डियां भी कमजोर होती हैं। इस तरह के ड्रिंक्स में फास्फोरस भी होता है, जो कैल्शियम को नष्ट करता है और हड्डियों को अंदर से खोखला बनाता है।

food making bones weak,Health tips,Chocolate,Alcohol,tea,coffee,smoking ,ब्रेड और अन्य बेकरी फूड्स, ज्यादा नमक खाना, चीनी भी है नुकसानदायक, धूम्रपान, चाय, कॉफी और कैफीन वाले आहार, चॉकलेट, सॉफ्ट ड्रिंक्स, अल्कोहल, हेल्थ टिप्स, हड्डियों की कमजोरी

* अल्कोहल

अल्कोहल के ज्यादा सेवन से आपकी हड्डियों को नुकसान हो सकता है। अल्कोहल की मात्रा शरीर में ज्यादा होना बहुत नुकसानदेह होता है। इससे असर आपकी हड्डियों में पड़ने लगता हैं। और कई बार तो इससे आपकी हड्डियां इतनी कमजोर हो जाती हैं कि हलके से झटके से भी हड्डी टूट जाती है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com