डाइटिंग नहीं, ये 7 आदतें है वजन कम करने में असरदार

By: Ankur Fri, 22 June 2018 07:14:36

डाइटिंग नहीं, ये 7 आदतें है वजन कम करने में असरदार

आजकल के समय में हर व्यक्ति अपने बढ़ते वजन की वजह से परेशान दिखाई देता हैं और इस वजन को काम करने के लिए वे डाइट शुरू कर देते हैं। लोग सोचते हैं कि डाईटिंग शरीर के वजन को कम करने का एक सरल और तेज तरीका हैं। लेकिन डाइटिंग में ना तो खान-पान का मजा आ पाता हैं औरस्वास्थ्य के साथ खतरा भी रहता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आये हैं जिनकी मदद से आपको डाइटिंग भी नहीं करनी पड़ेगी और आपके वजन में भी कमी आएगी। तो चलिए जानते हैं उन आदतों के बारे में जिनको अपनाकर आप डाइटिंग से बचा सकते हैं।

lose weight,healthy habit,Health tips ,वजन कम करने के तरीके,हेल्थ,हेल्थ टिप्स,वजन कम करने के आसान तरीके

* अपनी बी एम आई की गणना करें

बी एम आई की गणना आपके फिट होने या न होने के बारे में बताता हैं इसलिए इसके बारे में जानकर अपने वजन को कंट्रोल करना और स्वस्थ आहार लेना चाहिए और अपने मेटाबॉलिज्म के अनुसार एक उचित कसरत का चुनाव कर सकती हैं।

lose weight,healthy habit,Health tips ,वजन कम करने के तरीके,हेल्थ,हेल्थ टिप्स,वजन कम करने के आसान तरीके

* हमेशा थोड़ी – थोड़ी मात्रा में भोजन खाएं

यह आपके मेटाबॉलिज्म को ठीक रखने के लिए एक अच्छी आदत हैं। एक दिन में एक ही बार में ज्यादा भोजन खाने की बजाए थोड़े – थोड़े अंतराल पर कम मात्रा में भोजन करने की कोशिश करनी चाहिए।

lose weight,healthy habit,Health tips ,वजन कम करने के तरीके,हेल्थ,हेल्थ टिप्स,वजन कम करने के आसान तरीके

* नियमित व्यायाम करें

यदि आप वास्तव में अपना वजन कम करने के साथ – साथ अपनी मेटाबॉलिज्म दर को भी सुधारना चाहती हैं तो प्रतिदिन व्यायाम करना बहुत जरूरी हैं इससे आपकी मेटाबॉलिज्म दर तेजी से बढ़ती हैं।

lose weight,healthy habit,Health tips ,वजन कम करने के तरीके,हेल्थ,हेल्थ टिप्स,वजन कम करने के आसान तरीके

* ज्यादा पानी पिएँ

अपने शरीर को हाइड्रेटेड रखने एवं अपने मेटाबॉलिज्म दर को ठीक रखने के लिए यह जरूरी हैं कि आप एक दिन में कम से कम आठ ग्लास पानी पिएँ। इस तरह आपका वजन कंट्रोल में रह सकता हैं या कम हो सकता हैं।

lose weight,healthy habit,Health tips ,वजन कम करने के तरीके,हेल्थ,हेल्थ टिप्स,वजन कम करने के आसान तरीके

* मछली खाएं

चूँकि मछली में ओमेगा – 3 फैटी एसिड होता हैं, जिसे खाने से इससे मेटाबॉलिज्म में सुधार हो सकता हैं। आप स्वस्थ रहेंगे और आपका वजन भी कम होगा।

lose weight,healthy habit,Health tips ,वजन कम करने के तरीके,हेल्थ,हेल्थ टिप्स,वजन कम करने के आसान तरीके

* मसालेदार भोजन खाएं

मिर्च और काली मिर्च जैसी कई मसालें स्वाभाविक रूप से आपके शरीर को गरम करके आपके मेटाबॉलिज्म दर में सुधार लाता हैं। इससे आपका वजन कम हो सकता हैं।

lose weight,healthy habit,Health tips ,वजन कम करने के तरीके,हेल्थ,हेल्थ टिप्स,वजन कम करने के आसान तरीके

* ग्रीन टी पिएँ

ग्रीन टी में एंटी ऑक्सीडेंट्स होते हैं। जो मेटाबॉलिज्म दर में सुधार लाने में मदद करता हैं और इससे वसा को तेजी से जलाने में मदद करती हैं। इस तरह आपका वजन कम हो सकता हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com