इन 6 तरीको से बचाये मानसून में आँखों को संक्रमित होने से

By: Kratika Fri, 07 July 2017 12:34:49

इन 6 तरीको से बचाये मानसून में आँखों को संक्रमित होने से

मानसून में बारिश का लुत्फ लेने के दौरान अपनी आंखों की सुरक्षा को लेकर लापरवाही नहीं बरतें, क्योंकि इससे आपकी आँखों में संक्रमण(eye infection) हो सकता है। इस दौराननेत्र-शोथ, स्टाइज, ड्राई आई, आंखों में दाने पड़ने से बचने के लिए साफ तौलिया का इस्तेमाल करें। आँखों से संबंधी कोई भी बीमारी या इन्फेक्शन होने से बचने के लिए हम आपके लिए लाये है ये सुझाव लेकर आये है।

eye care tips,6 ways to protect eyes in monsoon,monsoon infections,eye flu,eye infections

* आंखों संबंधी अधिकांश बीमारी गंदे हाथों से बार-बार आंखों को छूने, मलने से होती है, इसलिए आंखों को संक्रमण से बचाने के लिए छूने से पहले हाथ जरूर धो लें।

* आंखों को मले नहीं, क्योंकि इससे संक्रमण हो सकता है, इसके बजाए आंखों को पोंछने के लिए डिस्पोजेबल वाइप्स इस्तेमाल करें।

* बारिश में भीगने से बचें और हमेशा रेन गियर, रेनकोट पहनें या छाता अपने पास रखें। * आंखों में अगर खुजली, जलन हो रही हो, या आंख लाल हो गई हो या किसी अन्य प्रकार की समस्या हो तो कॉन्टेक्ट लेंस का इस्तेमाल नहीं करें।

* आंखों के आसपास के हिस्सों पर एक्सापयर हो चुके मेकअप उत्पाद नहीं लगाएं,अगर आपके द्वारा कॉन्टेक्ट लेंस का इस्तेमाल किया जाता है, तो अपना सॉल्यूशन या कंटेनर किसी दूसरे के साथ साझा नहीं करें।

* अपने इस्तेमाल में आने वाली निजी प्रोडक्ट्स को दूसरों के साथ साझा नहीं करें, जैसे रूमाल, सनग्लास और कॉन्टेक्ट लेंस आदि। इससे संक्रमण होने की ज्यादा आशंका रहती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com