हर व्यक्ति रोज दोहराता हैं ये 5 गलतियां, पहुंचाती है नुकसान

By: Ankur Tue, 12 May 2020 1:07:13

हर व्यक्ति रोज दोहराता हैं ये 5 गलतियां, पहुंचाती है नुकसान

सुबह से शाम तक हमारी एक दिनचर्या होती हैं जिसका सभी अनुसरण करते हैं। लेकिन अक्सर देखा गया हैं कि जाने-अनजाने में लोग कुछ ऐसी गलतियां हैं जिन्हें दोहराते रहते हैं जो कि नुकसान भी पहुंचाती हैं। आज इस कड़ी में हम आपको दैनिक जीवन से जुड़ी कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिननके बारे में जानकर इन आदतों से छुटकारा पाना बहुत जरूरी हैं। तो आयी जानते हैं इन गलतियों के बारे में।

खड़े होकर पानी न पीएं

ये गलती ज्यादातर लोग करते हैं फिर चाहे वे बाहर हो या घर में। अक्सर जल्दबाजी में हम खड़े होकर पानी पीने लगते हैं लेकिन शायद आप इस बात को नहीं जानते होंगे कि खड़े होकर पानी पीने से सीधा आपकी किडनी को नुकसान पहुंचता है। इसलिए हमेशा बैठ कर ही पानी पीना चाहिए।

Health tips,health tips in hindi,daily mistakes,mistakes harm your body ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, दिनचर्या की गलतियां, शरीर के लिए नुकसानदायक

गाड़ियों में लगी हाई बीम लाइट

सड़कों पर आपने कई दुर्घटनाएं देखी होंगी लेकिन ऐसा या तो आपकी गलती या सामने वाली की अनचाही गलती के कारण होता है। आपने अक्सर देखा होगा कि बहुत से लोगों को अपनी गाड़ियों में हाई बीम लाइट लगाने की आदत या फिर शौक होता है। लेकिन य आदत कभी-कभी जानलेवा भी साबित हो सकती है क्योंकि जब भी आप सड़क पर गाड़ी लेकर निकलते हैं, विशेषकर रात में तो ये सामने से आ रहे वाहन चालक की आंखों पर पड़ती है। इन लाइट का प्रयोग हाईवे पर चलने की सुविधा के लिए है। लेकिन गाड़ियों में इसके इस्तेमाल से दुर्घटनाएं होने की संभावना होती है।

एलीवेटर या लिफ्ट को बुलाने पर पैनिक होना

आपने अक्सर गौर किया होगा कि लिफ्ट का इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति जल्दी-जल्दी लिफ्ट को बुलाने के लिए बार-बार बैटन प्रेस करता रहता है। कभी-कभार तो उसे पता ही नहीं होता है कि सही दिशा में जाने के लिए कौन सा बटन है, जिसके कारण वे बार-बार बटन दबाने लगता है। ऐसा करने से न केवल मानसिक तनाव बढ़ने लगता है बल्कि उसे गुस्सा भी बहुत आने लगता है। ज्यादा गुस्सा किसी के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है। इसलिए अगली बार जब भी लिफ्ट बुलाएं तो पैनिक न हों।

Health tips,health tips in hindi,daily mistakes,mistakes harm your body ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, दिनचर्या की गलतियां, शरीर के लिए नुकसानदायक

वेस्टर्न टॉयलेट का इस्तेमाल करते वक्त

मौजूदा वक्त में ऑफिसों, बड़े-बड़े मॉल और यहां तक की घरों में भी अब वेस्टर्न टॉयलेट का इस्तेमाल बखूबी हो रही है लेकिन बहुत से लोग वेस्टर्न सीट पर एकदम सीधे बैठते हैं जबकि इस पर बैठने का तरीका अलग है। वेस्टर्न टॉयलेट का प्रयोग करते वक्त लोगों को सीधा बैठने की आदत होती है जबकि इस पर बैठने का तरीका ये है कि शौच करते वक्त आप थोड़ा सा आगे की ओर झुक जाएं। अगर आपकी सीट की हाइट ज्यादा है तो आपको पैर के नीचे स्टूल लगाने की जरूरत है। सीधा बैठने से आपका पेट सही से साफ नहीं होगा और आपको बेहतर महसूस भी नहीं होगा। वेस्टर्न टॉयलेट पर बार-बार सीधा बैठने की आदत आपके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाती हैं।

एस्किलेटर पर चढ़ते वक्त

एस्किलेटर यानी की मॉल और मेट्रो जैसे सार्वजनिक स्थानों पर लगी स्वचलित सीढ़ियों पर आपने अगर गौर किया हो तो देखा होगा कि सीढ़ियों के बीच में एक पीली रेखा होती है। लेकिन हम लोगों सोचने के बजाए कि ऐसा क्यों है बस अपनी मनमानी करते हैं। जरा रुकिए और सोचिए कि ऐसा क्यों है। दरअसल ये रेखा इसलिए होती है कि जिसे जल्दी हो वह आगे निकल सके और बाएं तरफ वे व्यक्ति खड़े हों, जिन्हें आराम से जाना हो। हालांकि ज्यादातर लोग इसके बारे में जानते ही नहीं हैं। इन सीढ़ियों पर जल्दबाजी आपके लिए चोट का कारण बन सकती है। इसलिए इस बात का ध्यान जरूर रखें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com