सावन में व्रत के दौरान ये एनर्जी फ़ूड देते हैं शरीर को स्फूर्ति, मिनटों में दिखने लगता हैं असर

By: Ankur Sun, 28 July 2019 11:28:48

सावन में व्रत के दौरान ये एनर्जी फ़ूड देते हैं शरीर को स्फूर्ति, मिनटों में दिखने लगता हैं असर

सावन का महीना चल रहा हैं और सभी तरफ भक्ति भरा माहौल हैं। इस पवित्र महीने में कई लोग व्रत-उपवास रखना पसंद करते हैं जिनमें कई तो पूरे सावन व्रत रखते हैं। ऐसे में उनके शरीर को पोषक तत्व ना मिल पाने की वजह से थकान होने लगती हैं। ऐसे में उनको जरूरत होती हैं एनर्जी फ़ूड की जो शरीर को ऊर्जा दे और थकान को मिटाने का काम करें। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे फूड की जानकारी लेकर आए हैं जो व्रत-उपवास के दिनों में बड़े काम आएँगे।

energy food,vrat,vrat in hindi,food that give energy,body energy,Health,health tips in hindi ,व्रत-उपवास,एनर्जी फ़ूड,हेल्थ,हेल्थ टिप्स हिंदी में

अखरोट

यह एक अच्छा स्नैक है जिसे एनर्जी बढ़ाने के लिए कभी खाया जा सकता है। अखरोट में प्रोटीन, विटामिन और ओमेगा 3 फैटी एसिड होते हैं जो थकान दूर करते हैं।

दही

दही में प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट्स की मात्रा काफी अधिक होती है। साथ ही यह पेट भी अच्छा रखता है, इसलिए इसे दिन में एक समय जरूर खाएं।

केला

इस फल को आप कभी भी और कहीं भी खा सकते हैं। शरीर को तुरंत एनर्जी देने के लिए इससे अच्छा और कोई फूड नहीं हो सकता। इसमें विटामिन बी, फाइबर और पोटैशियम भरपूर मात्रा में होता है।

energy food,vrat,vrat in hindi,food that give energy,body energy,Health,health tips in hindi ,व्रत-उपवास,एनर्जी फ़ूड,हेल्थ,हेल्थ टिप्स हिंदी में

ओटमील

इसमें प्रोटीन, मैगनीशियम, फॉस्फोरस और विटामिन बी1 होता है जो एनर्जी के लेवल को बढ़ाने में मदद करता है। साथ ही इसमें फाइबर और कार्बोहाइड्रेट भी होते हैं जो एनर्जी को कम नहीं होने देते।

बादाम

इसे पूरी दुनिया में एक बहुत अच्छा स्नैक माना जाता है क्योंकि इसमें मैग्नीशियम और विटामिन बी की भरपूर मात्रा होती है जो शरीर की एनर्जी को बनाए रखने में मदद करते हैं।

कद्दू के बीज

इसमें ढेर सारा प्रोटीन, विटामिन और ओमेगा 3 फैटी एसिड होता है। ये सभी पोषण शरीर को झट से एनर्जी देते हैं और थकान से लड़ने में मदद करते हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com