कामकाजी महिलाओं के लिए ये टिप्स बड़े काम के, दूर होगी सौन्दर्य से जुड़ी उलझने

By: Priyanka Mon, 10 Feb 2020 6:23:31

कामकाजी महिलाओं के लिए ये टिप्स बड़े काम के, दूर होगी सौन्दर्य से जुड़ी उलझने

ऑफिस और घर के बीच रोज के काम को मैनेज करना किसी भी वर्किंग वीमेन के लिए चैलेंज है।तनाव और काम का दबाव केवल आपकी जीवनशैली को ही नहीं प्रभावित करता बल्कि यह कई तरीकों से आपके स्वास्थ्य और त्वचा को भी नुकसान पहुंचाता है। समय की कमी के कारण त्वचा की सही देखभाल न करना आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है। हर दिन काम आनेवाले ये आसान-से सौंदर्य नुस्ख़े मिनटों में आपकी सौंदर्य से जुड़ी उलझनों को सुलझा देंगे। ख़ासतौर पर वर्किंग विमेन्स के लिए ये टिप्स बड़े काम के साबित हो सकते हैं।

beauty routines,beauty routines of working women,fashion tips,fashion tips for working women,fashion trends ,वर्किंग वीमेन, ब्यूटी रूटीन , फैशन टिप्स, वर्किंग वीमेन के लिए फैशन टिप्स

सीरम में मॉइस्चराइज़र मिलाएं

जब आपको मीटिंग के लिए देर हो रही है और आपके पास सुबह-सुबह की अपनी ब्यूटी रूटीन को फ़ॉलो करने तक का समय नहीं है। तो अपने मॉइस्चराइज़र में फ़ाउंडेशन और सीरम की कुछ बूंदें मिलाकर अपना बीबी क्रीम ख़ुद ही तैयार करें।

दिन में 2 बार धोएं अपना चेहरा

हमेशा चेहरे को गुनगुने पानी से धोना सही माना जाता है। गुनगुना पानी त्वचा पर मौजूद गंदगी और अशुद्धियों से छुटकारा दिलाने में मदद करता है। कामकाजी लोगों विशेष रूप से महिलाओं को दिन में दो बार अपना चेहरा धोना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से आपकी त्वचा साफ और चमकदार बनी रहती है।

फेस मास्क शीट्स

फेस मास्क शीट का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह कम समय में ही स्किन को डीप नरिशमेंट के साथ ही हाइड्रेट भी करता है। मार्केट में कई तरह के मास्क उपलब्ध हैं। इनमें से अपनी स्किन के मुताबिक मास्क चुनें और उसे 10 मिनट तक लगा रहने दें। इसके रोज इस्तेमाल से आपके चेहरे का ग्लो कभी भी कम नहीं होगा।

beauty routines,beauty routines of working women,fashion tips,fashion tips for working women,fashion trends ,वर्किंग वीमेन, ब्यूटी रूटीन , फैशन टिप्स, वर्किंग वीमेन के लिए फैशन टिप्स

बेबी पाउडर की मदद से पाएं घनी लैशेस

यदि नकली लैशेस लगाना आपके बस का न हो तो मस्कारा लगाने से पहले अपनी लैशेस पर बेबी पाउडर लगाएं। फिर मस्कारा के कुछ कोट्स लगाकर वॉल्यूम से भरपूर घनी लैशेस पा सकती हैं।

क्लींजर

वर्किंग वूमन को हमेशा सोने से पहले क्लींजर का प्रयोग जरूर करना चाहिए और रात की यह जरूरी आदत है। विशेषज्ञ कहते हैं कि सोने से पहले मेकअप उतारना बहुत जरूरी है। अगर मेक-अप रात भर लगा रहे तो आपकी त्वचा थकी-थकी, मुरझा और रूखी हो सकती है। मेकअप को पूरी तरह से हटाने के बाद चेहरे के खुले छिद्रों को बंद करने के लिए एक अच्छे माइल्ड क्लींजर का उपयोग करना बहुत महत्वपूर्ण है।

हैंड क्रीम

कामकाजी महिला हैं तो जाहिर सी बात है आपको ऑफिस में हाथ तो मिलाना पड़ता ही होगा, इसलिए उनका खास ख्याल रखना भी जरूरी है। अपने साथ हमेशा हैंड क्रीम कैरी करें और इसका दिन में तीन-चार बार इस्तेमाल जरूर करें

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com