Fashion Tips : दीवाली पर अपने लुक को स्टाइलिश और लुभावना बनाए इन तरीकों से

By: Ankur Wed, 11 Oct 2017 1:48:25

Fashion Tips : दीवाली पर अपने लुक को स्टाइलिश और लुभावना बनाए इन तरीकों से

दीवाली का पर्व अब बस कुछ ही दिनों की दूरी पर हैं। ऐसे में पुरे देश में इस त्यौहार को धूम धाम से मनाने की खूब तैयारियां चल रही हैं। जहाँ एक तरफ माताए दिवाली के लिए तरह तरह के पकवान बनाने में व्यस्त हैं तो वहीँ पापा लोग घर की साफ़ सफाई और दीवारों पर नया रंग पुतवाने में लगे हैं। दिवाली वाले दिन बच्चों और युवाओं को नए कपड़े खरीदने का भी शौक होता हैं।

दिवाली का पर्व आते ही कई लोग नए कपड़ो की खरीददारी के लिए निकल जाते हैं। लेकिन इसके पहले कि आप अपने पैसे कपड़ो पर खर्च करे, एक बार इन शानदार फैशन टिप्स पर एक नजर जरूर घुमा ले। आज हम आपको बताएंगे कि दिवाली पर क्या पहनना अच्छा लगता हैं और किस तरह से आप अपने लुक को स्टाइलिश और लुभावना बना सकते हैं।

dress for this diwali,diwali 2017,diwali special,diwali special 2017,diwali,fashion tips ,दीवाली, दीवाली फैशन

# सलवार कुर्ती :

इन दिनों पटियाला सलवार के ऊपर शार्ट कुर्ती पहनने का फैशन काफी चल रहा हैं। फेस्टिवल माहोल में पूरी तरह ढलने के लिए आप इस सलवार कुर्ती के ऊपर मोतियों की माला और अन्य गहने भी पहन सकती हैं। इस सलवार कुर्ती पर चार चाँद लगाने के लिए एक ट्रेंडी दुपट्टा डालना ना भूले। दिवाली एक ब्राईट फेस्टिवल हैं इसलिए इस दिन ब्राईट कलर की सलवार कुर्ती पहनना सही रहेगा। आप चाहे तो नारंगी, हरा, नीला, गुलाबी जैसे रंगों का चुनाव कर सकती हैं।

dress for this diwali,diwali 2017,diwali special,diwali special 2017,diwali,fashion tips ,दीवाली, दीवाली फैशन

# अनारकली सूट :

यदि आपको लम्बे और लहराते हुए कपड़े पहनना पसंद हैं तो आप अनारकली सूट ट्रॉय कर सकती हैं। जब आप दिवाली के लिए अनारकली सूट खरीदने जाए तो कोशिश करे कि आप कढ़ाई (एम्ब्राईडी) वाले सूट ही ख़रीदे। यह ख़ास डिजाइन वाले सूट त्योहारों पर बहुत जचते हैं और आपको एक बोल्ड व रॉयल लुक देते हैं। इस सूट के ऊपर डिजाइनर गहने पहनना ना भूले।

dress for this diwali,diwali 2017,diwali special,diwali special 2017,diwali,fashion tips ,दीवाली, दीवाली फैशन

# गाउन :

यदि आप भारतीय लुक में वेस्टर्न टच जोड़ना चाहती हैं तो मेक्सी और गाउन आपके लिए एक सही चुनाव रहेगा। यह ड्रेस आपको एक मॉडर्न लेडी दर्शाने के साथ साथ एक ट्रेडिशनल टच भी देती हैं। इसमें आप एक ऐसी महिला लगेगी जिसके विचार तो मॉडर्न हैं लेकिन वो अपने कल्चर से भी पूरी तरह जुड़ी हुई हैं।

dress for this diwali,diwali 2017,diwali special,diwali special 2017,diwali,fashion tips ,दीवाली, दीवाली फैशन

# लहंगा या घाघरा चोली :

इस दिन आप हरा, नारंगी, नीला कलर का लहंगा ट्रॉय कर सकती हैं। लहंगा सिंपल या मीडियम वर्क वाला होना चाहिए। इसके ऊपर ज्यादा गहने ना पहने नहीं तो लगेगा आप दिवाली का त्यौहार नहीं शादी सेलिब्रेट कर रही हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com