इस तरह अपनाए वेलवेट फैब्रिक, शादी समारोह में मिलेगा आकर्षक लुक

By: Priyanka Sat, 04 Jan 2020 5:21:36

इस तरह अपनाए वेलवेट फैब्रिक, शादी समारोह में मिलेगा आकर्षक लुक

हर लड़की अपने शादी से जुड़े हर फंक्शन में अलग और आकर्षक दिखना चाहती है। रॉयल लुक के लिए लोग इस फैब्रिक के ऑउटफिट पहनना पसंद करते हैं। इन दिनों दुल्हन की पसंद की लिस्ट में शादी के लिए केवल लहंगा ही सबसे ऊपर नहीं रहा। बल्कि वेलवेट फैब्रिक का शरारा सूट, जैकेट, साड़ी, इंडो-वेस्टर्न ड्रेस, पेंट सूट, वन-पीस और गाउन आदि पसंद करते हैं। अगर आप भी ऐसा ही चाहती है तो शादी से जुड़े अलग-अलग फंक्शन के लिए वेलवेट फैब्रिक की लेटेस्ट और स्टाइलिश ऑउटफिट आपको सुन्दर और आकर्षक दिखाने में मदद करेंगे।

velvet dresses for wedding,try velvet dress for wedding functions,tips to wear velvet dress,fashion trends,fashion tips ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स,शादी के फंक्शन्स के लिए वेलवेट फैब्रिक ड्रेस करें ट्राय

मेहँदी फंक्शन के लिए वेलवेट शरारा

मेहँदी फंक्शन के लिए वेलवेट फैब्रिक में शरारा ड्रेस ट्राय कर सकती हैं। शोल्डर स्टॉप सूट और बॉटम में शरारा या प्लाजो या पेंट भी ट्राय कर सकती हैं। विंटर सीजन में सिंपल सूट के साथ वेलवेट जैकेट व मेहँदी से भरे हाथों में हाफ स्लीव्स के वेलवेट सूट पसंद किये जा रहे हैं।

velvet dresses for wedding,try velvet dress for wedding functions,tips to wear velvet dress,fashion trends,fashion tips ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स,शादी के फंक्शन्स के लिए वेलवेट फैब्रिक ड्रेस करें ट्राय

महिला संगीत के लिए वेलवेट जैकेट

महिला संगीत के लिए दुल्हन ऐसे ऑउटफिट का चयन करती हैं, जिसमे वे कम्फर्टेबल महसूस कर सकें। मैक्सी ड्रेसेस के अलावा स्कर्ट या लहंगे के साथ वेलवेट जैकेट का कॉम्बिनेशन काफी फबेगा। इसके साथ मेटल ज्वैलरी सभी को आकर्षित करेगी।

velvet dresses for wedding,try velvet dress for wedding functions,tips to wear velvet dress,fashion trends,fashion tips ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स,शादी के फंक्शन्स के लिए वेलवेट फैब्रिक ड्रेस करें ट्राय

सगाई के लिए वेलवेट गाउन

वेलवेट गाउन आपको अट्रैक्टिव लुक देते हैं। इन दिनों वेलवेट गाउन पर कई तरह के डिजाइंस, स्टाइल के जरिए डिफरेंट लुक दिया जा रहा है। इनमें लेस वेलवेट गाउन, बीडेड वेलवेट गाउन, ऑफ शोल्डर वेलवेट गाउन, वन शोल्डर वेलवेट गाउन, ड्रेपिंग वेलवेट गाउन, एंब्रॉयडरी वेलवेट गाउन, गोल्ड निटिंग वेलवेट गाउन शामिल हैं। इन्हें आप अपनी सगाई के फंक्शन में पहनकर खूबसूरत लुक पा सकती हैं।

velvet dresses for wedding,try velvet dress for wedding functions,tips to wear velvet dress,fashion trends,fashion tips ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स,शादी के फंक्शन्स के लिए वेलवेट फैब्रिक ड्रेस करें ट्राय

शादी के लिए वेलवेट लहंगा

इस बार सर्दियों में होने वाली शादियों के मौके पर ब्रोकेड, सिल्क या फिर किसी और मटीरियल की जगह वेलविट को ज्यादाा पंसद किया जा रहा है। अच्छी बात ये है कि वेलविट का हेवी मटीरियल न सिर्फ आपको सर्दी लगने से बचाएगा बल्कि उसका शाइनी लुक आपके ब्राइडल लुक को कई गुना बेहतर भी बनाएगा।

रिसेप्शन के लिए वेलवेट साड़ी


शादी और विदाई के बाद ससुराल में बहू के स्वागत के लिए रिसेप्शन पार्टी का आयोजन रखा जाता है। शादी के बाद ससुराल में आपका पहला फंक्शन है, ऐसे में आपके फैशन सेंस में नज़ाकत और रॉयल्टी, दोनों झलकनी चाहिए। ऐसे में वेलवेट साड़ी आपको रॉयल लुक देगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com