एवरग्रीन ब्यूटी रेखा का कांजीवरम साड़ी कलेक्शन, देता है नवरात्रि पर सजने के टिप्स
By: Ankur Fri, 12 Oct 2018 7:02:10
बॉलीवुड में एवरग्रीन ब्यूटी के लिए प्रसिद्द रेखा को कौन नहीं जाता हैं। उनकी कातिलाना अदाएं और अंदाज ने कईयों को अपना दीवाना बना रखा हैं। आपने रेखा को कई फंक्शन में पार्ट लेते हुए देखा होगा और उसमें वे अधिकतर कांजीवरम साडी में नजर आती है, इसलिए इन्हें कांजीवरम क्वीन के नाम से भी जाना जाता हैं। अगर आप भी इस नवरात्रि में रेखा की तरह स्पेशल दिखना चाहती है तो उनके कांजीवरम साडी के फैशन से टिप्स ले सकती हैं। आइये देखते है रेखा की कुछ तस्वीरें कांजीवरम साडी में।