ये 5 इंडोवेस्टर्न देंगे आपको इस करवाचौथ पर स्टाइलिश लुक
By: Ankur Mundra Thu, 29 Oct 2020 6:22:18
हर विवाहिता के लिए करवाचौथ का दिन बहुत मायने रखता हैं जिसके लिए महिलाएं सजती-संवारती हैं और खुद को आकर्षक बनाने की पूरी कोशिश करती हैं। इस दिन सुहागन महिला नई-नवेली दुल्हन की तरह तैयार होती हैं। ऐसे में अगर आप समय के साथ फैशन को आजमाना चाहती हैं तो आपके लिए इंडोवेस्टर्न बेहतरीन ऑप्शन रहेगा जो आपको करवाचौथ पर स्टाइलिश लुक देने का काम करेगा। आज इस कड़ी में हम आपके लिए इंडोवेस्टर्न के कुछ ऐसे आउटफिट विकल्प लेकर आए हैं जो आपको इस विशेष अवसर पर सबसे अलग और खूबसूरत दिखने में मदद कर सकते हैं।
कोल्ड शोल्डर टॉप
लहंगे और साड़ी के साथ ऑफ-शोल्डर और कोल्ड शोल्डर टॉप पहनें। बोल्डर लुक के लिए उन्हें हैवी साड़ी और लहंगे के साथ पेयर करें, इससे आपका पूरा लुक ही अलग हो जाएगा। ब्लाउज का डिजाइन अगर अच्छा हो तो आप किसी भी साड़ी या लहंगे में प्यारी और स्टाइलिश दिख सकती हैं। आपकी साड़ी सिल्क की हो या बनारसी, कोल्ड शोल्डर टॉप में आप इसकी पेयरिंग कर, इंडो-वेस्टर्न लुक में परफेक्ट दिखेंगी।
अनारकली गाउन
अनारकली सूट को लगभग हर किसी में पहना होगा। पर आप इस इंडियन ड्रेस को वेस्टर्न स्टाइल में भी ट्राई कर सकती हैं। जी हां, इस समय बाजार में अनारकली गाउन का काफी खूबसूरत कलेक्शन आया हुआ है। अनारकली गाउन काफी अलग-अलग कपड़ों और स्टाइल में मिल रहे हैं, जैसे कि राजस्थानी हल्के काम में, चिकन के काम में और बनारसी सिल्क में । अनारकली गाउन के लिए आप एक हल्के और रेशमी कपड़ों के साथ एक इंडो-वेस्टर्न ट्विस्ट को पसंद करिए। इसे और खूबसूरत बनाने के लिए आप ट्रेंडी नेकलाइन और बैकलेस डिज़ाइन का भी चुनाव कर सकते हैं। अनारकली गाउन के साथ ही आप हेयरस्टाइल में भी काफी कुछ नया और स्टाइलिश ट्राई करिए। साथ ही आप इस ड्रेस पर सिर्फ एक हल्के डिजाइन वाला इयरिंग पहन कर भी काम चला सकती हैं।
केप टॉप
लंबे घेरे वाले लहंगा स्कर्ट के साथ अलंकृत, मुद्रित और कढ़ाई वाले केप टॉप सबसे अच्छे लगते हैं। अपने लुक को और जैज़ी बनाने के लिए, ट्रांसपेरंट रंग में एक सादे क्रॉप टॉप और स्कर्ट को मिक्स और मैच करने की कोशिश करें, जिसमें फूलों की कढ़ाई की हो। इससे केप टॉप और अधिक स्टाइलिश और खूबसूरत दिखती है। इस टॉप को आप लहंगे और साड़ी के साथ लगाकर भी पहन सकती हैं।
धोती पैंट और शरारा
धोती पैंट और शरारा आपको एक अलग और खूबसूरत रूप देती है। धोती पैंट और शरारा को आप अलग से कपड़ा खरीद कर बनावाएं तो ये आप पर और फबेगा। धोती पैंट के लिए, रेशमी कपड़े चुनें, तो यह नीचे से और खूबसूरत लगेगा। स्टाइलिश दिखने के लिए लंबी कुर्तियों के साथ पेयर शरारे का भी चुनाव करें। कुर्तियों को चुनते वक्त खास ख्याल रखें कि कुर्तियां पैंट और शरारे के रंग, डिजाइन और साइज से मेल खाए। इसलिए दोनों को साथ में ही खरीदें। इसके साथ नेकपिस और चूड़ियां आपको और ट्रेंडी दिखने में मदद करेंगी।
पीपलाम ब्लाउज
अधिकांश भारतीय पारंपरिक पोशाकों में भारी ब्लाउज और लहंगा और साड़ी शामिल है। यदि आप अपनी पोशाक के साथ सिंपल और ट्रेंडी दिखना चाहते हैं तो, एक पीपलाम ब्लाउज के साथ अपने लहंगे और साड़ी को पहनें। मिरर वर्क, जरी वर्क, वेलवेट से लेकर सीक्विन वर्क तक में आप इसे चुन कर अपनी साड़ी और लहंगे के साथ पेयरिंग कर सकते हैं। इस तरह अगर आप करवाचौथ पर शादी वाले लहंगे और साड़ी को पहन रही हैं, तो तब भी ब्लाउज का यह नया लुक आपको ट्रेंडी बना देगा।
ये भी पढ़े :
# बिग बॉस 14 में गौहर खान का यह साड़ी लुक बना था सोशल मीडिया पर चर्चा
# शादी में शामिल होने के दौरान बचें इन गलतियों से, कहीं बिगड़ ना जाए आपका लुक
# राजस्थानी दुल्हन बन रश्मि देसाई ने जीता सभी का दिल, फैंस बोले- शादी कब करोगी?
# इन 4 बातों की जानकारी आपको हमेशा रखेगी फैशन के मामले में आगे
# स्टाइलिश ब्लाउज से पुरानी साड़ी को भी बनाए नया, समांथा से लें इसके टिप्स