पार्टी में स्टाइलिश दिखने के लिए ट्राई करें ये 5 आउटफिट, सभी की निगाहें होगी आप पर

By: Ankur Mundra Wed, 30 Dec 2020 3:41:34

पार्टी में स्टाइलिश दिखने के लिए ट्राई करें ये 5 आउटफिट, सभी की निगाहें होगी आप पर

साल 2020 सभी का घर बैठे ही निकला जिसमें ना तो ज्यादा तैयार होने का मौका मिला ना किसी पार्टी में एंजॉय करने का। लेकिन अब साल 2020 की विदाई हैं और नया साल 2021 आने वाला हैं जिसकी पार्टी का आयोजन एहतियात के साथ किया जा रहा हैं। ऐसे में आप भी पार्टी के लिए तैयार होना चाहते हैं और खुद को स्टाइलिश लुक देना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे आउटफिट लेकर आए हैं जो आपके आकर्षक लुक देंगे। ये लुक आपको दूसरों से अलग दिखाने में मदद करेंगे।

स्मार्ट कैजुअल

सर्दी के मौसम में ब्लेजर, स्वेटशर्ट, स्टाइलिश हूडी, जॉगर्स आपको गर्माहट देने के साथ-साथ स्टाइल भी देते हैं। नए साल का जश्न आधी रात को मनाया जाता है और उस वक्त ठंड भी बहुत होती है होता है इसलिए कैजुअल कपड़े आपके लिए बिल्कुल सही साबित हो सकते हैं। नए साल की पार्टी पर आपको फॉर्मल लुक के बजाए कैजुअल ड्रेस ही पहननी चाहिए, विशेषकर जब आप युवा हैं तो। हालांकि पार्टी के लिए चमकदार रंगों का चुनाव न करें।

fashion tips,fashion tips in hindi,stylish outfits,party special outfit ,फैशन टिप्स, फैशन टिप्स हिंदी में, स्टाइलिश लुक, पार्टी स्पेशल आउटफिट

डेनिम जैकेट, टी-शर्ट, जॉगर्स

इस नए साल की पार्टी पर मौसम सर्द रहने वाला है लेकिन अगर आपको कम ठंड लग रही है तो आप इस लुक को जरूर अपनाएं। अगर आपको भी कम कपड़े पहनने की आदत है तो ये लुक आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है। डेनिम जैकेट के नीचे टी-शर्ट, जॉगर्स और स्नीकर आपको परफेक्ट लुक देने में मदद करेंगे और आप पार्टी में अपना जलवा बिखेर पाएंगे।

विंटर पार्टी लुक

नए साल का जश्न है और जश्न पर ठंडी न हो तो ऐसा नहीं हो सकता। प्लेन स्वेटर पर ब्लेजर, कैजुअल पैंट और ब्रोग्स शूज किसी भी पार्टी में आग लगाने के लिए काफी हैं। पार्टी में ये लुक आपके स्टाइल स्टेटमेंट में चार चांद लगाएगा और आपको दूसरों से अलग दिखने में मदद करेगा। इस लुक के साथ आप किसी को भी इंप्रेस कर सकते हैं।

fashion tips,fashion tips in hindi,stylish outfits,party special outfit ,फैशन टिप्स, फैशन टिप्स हिंदी में, स्टाइलिश लुक, पार्टी स्पेशल आउटफिट

लेदर जैकेट के साथ स्वेटशर्ट

अगर आपको हार्ड लुक बेहद ज्यादा पसंद है और इस नए साल की पार्टी पर आप तड़क-भड़क वाले कपड़े नहीं पहनना चाहते तो ये लुक आपके लिए है। आप पार्टी में लेदर जैकेट, स्वेटशर्ट, जॉगर्स या फिर बूट्स के साथ दूसरों से अलग दिख सकते हैं। इतना ही नहीं ये लुक आपको कूल दिखने में मदद करेगा।

फॉर्मल लुक

कुछ लोगों को पार्टी में फॉर्मल लुक पहनकर जाना बहुत ज्यादा पसंद होता है। अगर आपको भी फॉर्मल लुक बहुत ज्यादा पसंद है तो आप फॉर्मल पैंट, शर्ट, कोट और ऑक्सफॉर्ड शूज का विकल्प अपना सकते हैं। हालांकि टाई बांधना आपकी मर्जी पर निर्भर करता है। लेकिन स्टाइलिश फॉर्मल पर आप टाई बांधकर अपने स्टाइल स्टेटमेंट को और बेहतरीन बना सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# पाना चाहते हैं न्यू ईयर पार्टी में ट्रेंडी लुक, लिपस्टिक के ये शेड्स लाएंगे चहरे पर चमक

# हिना खान ने ब्लू ड्रेस में दिखाया अपना बोल्ड अवतार, वायरल हुआ फोटोशूट

# इस अजीबोगरीब स्वेटर को देख आपके मन में उठेगा एक ही सवाल, आखिर इसे बनाया क्यों?

# ग्लैमरस लुक पाने के लिए टीनएज गर्ल्स रखें इन 5 बातों का ध्यान

# जवां दिलों की धडकनें बढ़ा रही मौनी रॉय की यह ट्रांसपेरेंट ड्रेस

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com