Valentine Special : एयर ब्रश मेकअप से लाए चहरे पर निखार, छा जाएंगी आप
By: Priyanka Tue, 11 Feb 2020 4:53:28
मेकअप में भी आए दिन नए तरीके ईजाद होते रहते हैं। इसी कड़ी में आया है लेटेस्ट ट्रेंड एयर ब्रश मेकअप। यह स्प्रे पेंटिंग की तर्ज पर काम करता है। इस मेकअप की खासियत यह है कि इसमें हाथ या ब्रश का इस्तेमाल नहीं किया जाता, बल्कि स्प्रे की सहायता से चेहरे को खूबसूरत बनाया जाता है। अकसर जब आप पार्लर से महंगा मेकअप करवाती हैं उसे करवाने के कुछ देर बाद ही दरार आने लगती हैं लेकिन एयरब्रश मेकअप में ऐसा नहीं होता। यही वजह है कि इन दिनों लड़कियां मेकअप में थोडा सा ज्यादा पैसा खर्च करके सिर्फ एयरब्रश मेकअप ही करवाती हैं।
क्या होता है एयर ब्रश मेकअप
एयरब्रश मेकअप एक तरह का लिक्विड मेकअप है यह आपको नेचुरल लुक देता है। फाउंडेशन से लेकर ब्लश, आईशैडो सब एयरगन से ही आपके चेहरे पर लगाए जाते हैं यह एक लेटेस्ट मेकअप टेक्नीक है जिससे चेहरे पर एक सा मेकअप किया जा सकता है।
कॉस्मैटिक्स होते हैं डिफरेंट
इसका मेकअप किट आम किट से अलग होता है। इसमें डिफरेंट तरह के कॉस्मैटिक्स का यूज किया जाता है। स्किन टोन के अकोर्डिंग अलग-अलग कलर के फाउंडेशन होते हैं। इसी तरह ब्लशर व आई शैडो के डिफरेंट शेड्स भी मिलते हैं। ये सभी लिक्विड फॉर्म में होते हैं, जिसे मशीन में फिल किया जाता और चेहरे पर स्प्रे किया जाता है।
ऐसे करते हैं एयरब्रश मेकअप
मेकअप शुरू करने से पहले चेहरे की क्लीजिंग और टोनिंग की जाती है और उस के बाद चेहरे की खामियों जैसे मुहांसों के निशानों, मस्सों, काले घेरों, दागधब्बों आदि को कंसीलर से छिपाया जाता है। फिर ऐअरब्रश मेकअप की शुरुआत की जाती है। यानी बेस, नोज शेपिंग, चीक मेकअप और आंखों के आसपास मेकअप लगाया जाता है। इस मेकअप में ऐअरगन का इस्तेमाल किया जाता है।
एक्सपर्ट ही है कामयाब
एयर ब्रश मेक आप सिर्फ एक्सपर्ट से ही कराएं क्योंकि एयरगन को चलाना आसान नहीं होता। जिनका हाथ मेकअप में तेजी से नहीं चलता उनके जरिये मेकअप करने से आपका मेकअप बिगड़ सकता है। इसके लिये तेजी से हाथ चलने वाला आर्टिस्ट ही सफल है इस मेकअप को करने के लिये चार्ज थोड़ा ज्यादा लेते हैं लेकिन आपका चेहरा इसके बाद आपकी नेचुरल ब्यूटी को दर्शाता है।
ब्राइडल व पार्टी के लिए
ये मेकअप काफी हैवी होता है, इसलिए इसका इस्तेमाल आमतौर पर पार्टी मेकअप व ब्राइडल मेकअप के लिए किया जाता है। ब्यूटीशियन मीनाक्षी टुटेजा के अनुसार स्किन टोन के अकोर्डिंग फाउंडेशन मशीन में फील कर उसे एकसार किया जाता है। इससे किया गया मेकअप बेहद क्लीन होता है। इसी तरह आई शैडो व ब्लशर के लिए भी मशीन में कलर फील किया जाता है और उसे चेहरे पर स्प्रे किया जाता है। इसमें कटिंग टोन भी स्प्रे के जरिए दिया जाता है, इसलिए इस मेकअप के लिए बेहद सधे हुए हाथों की जरूरत होती है।