आजमाकर देखें ये खास लिपस्टिक शेड्स, सांवली त्वचा को बनाएँगे सुन्दर और आकर्षक
By: Ankur Mon, 18 Feb 2019 10:02:08
वैलेंटाइन डे को प्यार के इजहार का दिन माना जाता है जिसकी वजह से हर लड़की की चाहत होती है कि इस दिन खुद को आकर्षक दिखाया जाए। ऐसे में सांवली त्वचा वाली लड़कियों के सामने खुद को आकर्षक दिखाने के ऑप्शन कम होते हैं और गौरी लड़कियों के पास कई। इसलिए आज हम आप सांवली लड़कियों के लिए लिपस्टिक के कुछ ऐसे शेड्स लेकर आए है जिनकी मदद से आप सुन्दर और आकर्षक दिख सकती हैं। तो आइये जानते है लिपस्टिक के कौनसे शेड्स आपको आकर्षक बनाएँगे।
* रोस पिंक
गढ़ा गुलाबी सेड हर उस महिला के लिए बेहतर के जिसका रंग थोड़ा दबा हुआ ये लिपस्टिक उसपर खूब फबेगी ये हर मिहला की खूबसूरती को बढ़ाने का काम ही करता है ताकि आप इसे लगाकर सबसे अलग और हटकर लगें।
* मैजेंटा
गुलाबी और मैजंटा के बीच अक्सर महिलाओं को उलझन होती है। वह दोनों को एक ही रंग मानती है। जबकि गुलाबी हल्का और शांत रंग होता है, लेकिन मैजेंटा थोड़ा सा गहरा और चमकीला होता है। यह रंग एशियन, अफ्रीकन और अफ्रीकन-अमेरिकन डार्क स्किन पर अच्छा लगता है।
* कॉपर ब्राउन
ये कलर उन महिलाओं पर खूब फबेगा जिनका कलर थोड़ा सा दबा हुआ है, इस रंग को बनाने के लिए बहुत मेहनत की गई है साथ ही इस कलर को लगाकर हर महिला का चेहरा खिल उठेगा, आप इस कलर को किसी भी खास जगह पर लगा कर जा सकती है।
* पीच
जिस प्रकार नैचुरल पिंक गोरे रंग की त्वचा वाली महिलाओं के लिए विशेष रंग माना जाता है, उसी तरह आमतौर पर एक रंग सांवली त्वचा वाली महिलाओं द्वारा प्रयोग किया जाता है। और वह पीच रंग है। पीच सांवली त्वचा में बदलाव का पूरक होता है। निस्संदेह यह रंग सांवली त्वचा वाली महिलाओं के लिए सबसे अच्छे लिपस्टिक के रंगों में से एक है।
* ब्रोन्ज
यह चमकदार और ग्लैमरस सांवले रंग की महिलाओं के लिए ही बनाया गया है। यह आपके लुक को एकदम बदल देता है। यह आपके लुक को नैचुर्ल और पर्फेक्ट बनाता है। इन लिपस्टिक को आप दिन और रात दोनों में से किसी भी समय इस्तेमाल कर सकती हैं।
* गुलाबी
गुलाब जैसा चमकीला रंग सांवली त्वचा के लिए विशेष होता है। इस रंग की लिपस्टिक लगाने से सांवली त्वचा खिली-खिली नजर आती है। तो देर किस बात की हल्का गुलाबी रंग अपने होठों पर लगाकर आप भी तैयार हो जाये दुनिया पर जादू चलाने के लिए। लेकिन ध्यान रहें कि गुलाबी के विभिन्न रंगों के बीच आप अपनी त्वचा पर सूट करता रंग ही लगाये।