इंडियन ब्राइडल के लिए कुछ ट्रेंडी लिप शेड्स, जो निखारे आपका चेहरा
By: Ankur Wed, 11 July 2018 5:02:41
शादियों का सीजन चल रहा हैं और हर दुल्हन की ख्वाहिश होती है की वह अपनी शादी में बहुत खूबसूरत दिखे। इसके लिए दुल्हन ज्वैलरी और आउटफिट के साथ मेकअप का सहारा लेती हैं जिसमें उनला लिप शेड बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखता हैं। क्योंकि रंगों का अपना महत्व होता हैं और जब ये रंग होंठों पर बिखरते हैं तो चेहरे को सुन्दर बनाते हैं और आपकी पर्सनलिटी को बढाते हैं। इसलिए आज हम इंडियन ब्राइडल के लिए कुछ ट्रेंडी लिप शेड्स लेकर आये हैं जो आपकी स्किन टन को सूट करें और चेहरा निखारें। तो आइये जानते हैं इंडियन ब्राइडल के लिए ट्रेंडी लिप शेड्स के बारे में।
* Warm matte red shade
यह वॉर्म मैट रैड कलर काफी ट्रैंडी हैं जो हर तरह की स्किन टोन पर सूट कर जाता है। वहीं यह कलर सभी कलर की आउटफिट पर अच्छा लगता है। अगर आपको भी यह कलर पसंद है तो अपनी शादी यह लिप शेड जरूर ट्राई करें जो आपको बोल्ड लुक देगा।
* Berry pink shade
बेरी पिंक शेड्स डस्की कॉम्पलैक्शन स्किन पर काफी सूट करता है। वहीं यह कलर बाकी स्टोन वाली दुल्हनें भी ट्राई कर सकती है क्योंकि यह ब्राइड के लिए परफैक्ट और ट्रैंडी शेड्स है।
* Cherry red
शादी रैड लिप शेड में फेयर कॉम्पलैक्शन को बेरी रैड शेड काफी सूट करता है। वहीं यह इंडियन स्किन टोन पर भी ग्लैमर लुक देता है। इसके अलावा आप चाहे तो क्रेनबेरी रैड, डीप रैड, कोरल रैड या वाइन रैड भी ट्राई कर सकती है।
* Velvet matte shade
यह काफी यूनिक लिप शेड है। अगर आप बोल्ड रैड ट्राई नहीं करना चाहती तो ब्राउन, रैड और कोरल शेड का यह मिक्सचर शेड काफी अच्छा ऑप्शन है, जो न केवल आप शादी के दिन बल्कि शादी के बाद भी ट्राई कर सकती है।
* Peachy brown shade
अगर आप अपने होंठों को नैचुरली शेड देना चाहती है तो यह कलर सबसे अच्छा है क्योंकि यह लिप शेड् न्यूडी कलर में आता है जो लाइट होता है। यह कलर मीडियम से लेकर डस्की स्किन पर काफी सूट भी करता है।
* Warm pink shade
यह दुल्हन के चेहरे को ब्राइट लुक देगा। इस कलर को सभी तरह की स्किन टोन वाली लड़किया ट्राई कर सकती है। इसके अलावा नाइट वैडिंग के लिए भी यह कलर सबसे अच्छा ऑप्शन है।