महिलाओं की फैशन लिस्ट में टॉप पर है 'ब्रालेट' ब्लाउज, देते है अलग लुक
By: Kratika Maheshwari Sat, 27 June 2020 01:45:20
महिलाओं से जुड़े फैशन में हर दिन नए बदलाव देखे जा सकते हैं। फिर चाहे वेस्टर्न लुक हो या एथनिक लुक, नए ट्रेंड्स के शामिल होने से महिलाओं के पास खुद को हर दिन एक नया लुक देने का बहाना मिल ही जाता है। अगर केवल साड़ी की बात की जाए तो भले ही इसे एथनिक आउटफिट्स में शामिल किया जाता हो मगर ब्लाउज की डिफ्रेंट स्टाइल्स ने साड़ी की रूप-रेखा को ही बदल दिया है। अब साड़ी केवल शादी, ट्रेडिशनल फंक्शन में पहनने वाला परिधान नहीं रह गयी है बल्कि कॉकटेल पार्टीज, क्लब पार्टीज जैसे ईवेंटस का भी हिस्सा बन गई है।
आज हम आपको ऐसे ही एक ग्लैमरस ब्लाउज ट्रेंड के बारे में बताएंगे, जो इन दिनों ब्लाउज डिजाइंस की लिस्ट में टॉप पर है। हम बात कर रहे हैं 'ब्रालेट' ब्लाउज डिजाइंस की । यह आपको बेहद सीजलिंग साड़ी लुक देगा। अगर आप ब्रालेट ब्लाउज साड़ी के साथ पहनना चाहती हैं तो बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के इन साड़ी विद ब्रालेट ब्लाउज लुक्स की झलक जरूर देखें और टिप्स लें।
जान्हवी कपूर
उन्होंने मौवे रंग की सेकुइंस की साड़ी के साथ ब्रालेट ब्लाउज पहना है , साथ में बड़े झुमके इस लुक में क्लब किये है । जाहिर है, यह उनका सबसे ग्लैमरस लुक में से एक था।
तारा सुतारिया
तारा सुतारिया बॉलीवुड की नवीनतम अभिनेत्री हैं। उन्होंने ग्रे रंग की मनीष मल्होत्रा की डिजाईन की हुई सीक्विन साड़ी में देखा गया, जिसे उन्होंने ब्रैलेट ब्लाउज के साथ पहना है।
भूमि पेद्नेकर
इस तस्वीर में भूमी ने ब्लैक डीप स्वीटहार्ट नेकलाइन वाला ब्रालेट ब्लाउज पहना है। शिमर लुक वाले इस ब्लाउज को बैक से हुक स्टाइल दिया गया है। इस ब्लाउज के साथ भूमि ने सी-थ्रू फैब्रिक वाली ब्लैक साड़ी पहनी है।
जैकलीन फ़र्नान्डिस
इस लुक में इन्होने येलो साड़ी के साथ ग्रे कलर का ब्रलेट ब्लाउज क्लब किया है और इस लुक में वह हॉट लग रही है, आप भी ऐसा लुक किस भी कॉकटेल पार्टी में ट्राई कर सकती है