ब्रा की मदद से पा सकती है स्तनों का सही शेप, हर महिला के लिए जानना जरूरी है इससे जुड़ी यह जानकारी

By: Ankur Mon, 25 Feb 2019 12:13:17

ब्रा की मदद से पा सकती है स्तनों का सही शेप, हर महिला के लिए जानना जरूरी है इससे जुड़ी यह जानकारी

महिलाओं को आकर्षक दिखने के लिए उनके स्तनों का सही शेप में होना बहुत जरूरी है जिसे ब्रा की मदद से पाया जा सकता हैं। जी हाँ, आपकी ब्रा आपके स्तनों को सही आकार देती है और उन्हें आकर्षक बनाती हैं। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि ब्रा से जुड़ी पूरी जानकारी आपको हो। इसलिए आज हम आपके लिए ब्रा से जुड़ी विशेष जानकारी लेकर आए है जिसकी मदद से आप अपने स्तनों का सही शेप पा सकती है और आकर्षक दिख सकती हैं। तो आइये जानते है इसके बारे में।

* ब्रा लेते समय याद रखें ये बातें

जब भी आप ब्रा खरीदने जाएं तो 2 बातों का ध्यान रखना सबसे जरूरी है। पहला है सही साइज और दूसरा सही शेप की ब्रा जो आपको सूट करे। अलग-अलग ब्रैंड्स के साइज अलग-अलग होते हैं इसलिए साइज चार्ट में सही साइज देखकर ही ब्रा खरीदें। आप चाहें तो खरीदने से पहले ट्रायल करके भी देख सकती हैं। जिस तरह कपड़े खरीदते वक्त आप बिना ट्राइ किए कपड़े नहीं खरीदतीं, उसी तरह ब्रा खरीदते वक्त भी पूरा समय दें। आखिरकार यह एक ऐसी चीज है जिसे आपको हर दिन पहनना है।

shopping bra,fashion tips,shopping tips ,फैशन टिप्स, फैशन टिप्स हिंदी में, ब्रा से जुड़े टिप्स, शॉपिंग टिप्स, ब्रा का चुनाव

* सही साइज़ लें

सॉफ्ट कप ब्रा को तो आप किसी भी तरह से रख सकती हैं लेकिन पैडेड या टी-शर्ट को रखते वक्त कप्स को उलट कर एक-दूसरे के अंदर डालकर न रखें। ब्रा को फ्लैट रखें और एक के ऊपर रखें या फिर आप चाहें तो इन्हें ड्रॉर में एक के पीछे एक भी रख सकती हैं।

* इसे इस्तेमाल करने का तरीका

ब्रा बेहद नाजुक होती है और कई बार बेहद महंगी भी। ऐसे में सभी कपड़ों के साथ ब्रा को वॉशिंग मशीन में डालने की बजाए, माइल्ड डिटर्जेंट का इस्तेमाल कर ब्रा को हाथ से ही धोना चाहिए। अगर आप ब्रा को भी वॉशिंग मशीन में ही धोना चाहती हैं तो पहले ब्रा को एक लॉन्जरी बैग में डालिए, उसके बाद मशीन में डालिए। इससे आपकी ब्रा खराब नहीं होगी।

shopping bra,fashion tips,shopping tips ,फैशन टिप्स, फैशन टिप्स हिंदी में, ब्रा से जुड़े टिप्स, शॉपिंग टिप्स, ब्रा का चुनाव

* पहनने का तरीका

अगर आप भी उन लड़कियों में शामिल हैं जिनकी निगाह हर वक्त कंधे पर रहती है कि कहीं ब्रा का स्ट्रैप नजर तो नहीं आ रहा। ऐसे में आपको ऐडजस्टर का इस्तेमाल करना चाहिए जिसकी मदद से ब्रा की स्ट्रैप अपनी जगह से स्लिप नहीं होगी। इसके अलावा आप स्टिकी टेप या इन-बिल्ट ब्रा हुक का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

* ब्रा को सही तरीके से सुखाएं

कपड़ों को सुखाने से पहले निचोड़ा जाता है ताकि उनका अतिरिक्त पानी निकल जाए लेकिन इस तरीके का इस्तेमाल ब्रा के साथ न करें। ब्रा को हल्के हाथ से निचोड़ें। इन्हें सुखाते वक्त स्ट्रैप की तरफ से लटका कर न सुखाएं। इससे ब्रा की इलैस्टिसिटी खराब हो जाती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com