इन बातों का ध्यान रख करें शादी के लिए फुटवियर का चुनाव
By: Priyanka Mon, 13 Apr 2020 4:48:50
कोरोना के कारण हो सकता है कि आपकी शादी कुछ दिनों के लिए टल गयी हो, लेकिन कोरोना का कहर खत्म होने के बाद तो वो दिन आना ही हैं। इसलिए इस क्वारेंटाइन पीरियड में क्यों ना शादी की तैयारी में समय काटा जाए। तो आज हम आपको बतायेगे शादी के लिए फुटवियर चुनते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। खुद की शादी हो या फिर किसी खास पार्टी में जाना हो। एक अच्छे और कम्फर्टेबल फुटवियर के साथ पूरी शाम हसीन हो जाती है। क्योंकि जितना महत्व एक बेहतरीन कपड़े का होता है उतनी ही जरूरत एक खास सैंडिल की भी होती है। क्योंकि इसके बिना आपका लुक अधूरा रह जाएगा।
स्टिलेटोज़
शादी में स्टिलेटोज़ सबसे ज़्यादा पसंद किये जाने वाले फुटवियर हैं। हाई हील्स के कारण कम कद की लड़कियों के लिए स्टिलेटोज़ अच्छे रहते हैं। यह घेरदार और लंबी ड्रेसेस पर बहुत अच्छे लगते हैं। शादी के अलावा आप इन्हें किसी पार्टी वगैरह में भी पहन सकती हैं।
सीजन का रखें ध्यान
फुटवियर चुनते समय आपको सीजन का खास ख्याल रखना चाहिए। जहां गर्मियों में ओपन स्टाइल सैंडल सही रहती है। वहीं सर्दियों में आपको वेल्वेट पैटर्न वाली सैंडल कैरी करनी चाहिए।
रैड कलर हो जरूर
रैड कलर शुभ भी है और आकर्षक भी। यदि बात ब्राइडल फुटवियर्स की करें तो इस कलर को चुनना एक अच्छा आइडिया है। अलग-अलग स्टाइल, मैटीरियल, एंबैलिशमैंट और हील की लंबाई में से आप अपने लिए कलर में एक जोड़ी फुटवियर्स का चयन कर सकती हैं।
ब्रांड से ज्यादा आराम को महत्व
ब्रांड से ज्यादा आराम को महत्व दें। जब भी फुटवियर खरीदने की बात आए तो सबसे पहले देखें कि वो पैरों को आराम पहुंचा रही है कि नहीं। क्योंकि देखने में बहुत अच्छी लगने वाली सैंडिल भी कभी-कभी पहनने में तकलीफदेह होती है। और बात जब खुद की शादी की हो तो किसी भी तरह से समझौता नहीं करना चाहिए।
मोजडी और जूती
अपनी शादी में ट्रेडिशनल फुटवियर ही पहनना चाहती हैं तो मोजडी या जूती पहन सकती हैं। इसमें आपको बहुत-सी डिज़ाईन्स आसानी से मिल सकती है। इसमें आपको एंब्रॉयडरी के साथ बहुत-से एथनिक पैटर्न भी मिल जायेंगे। इस तरह के फुटवियर को आप साड़ी या फिर लहंगे के अलावा अन्य ड्रेसेस पर भी पहन सकती हैं।