Holi Special 2019: होली के दिन भी पा सकते है आप स्टाइलिश लुक, आजमाकर देखें ये फैशन टिप्स
By: Ankur Sat, 16 Mar 2019 12:52:33
होली का त्योंहार नजदीक आ चुका है जो कि अपनी एकता के लिए जाना जाता हैं क्योंकि इस त्योंहार में सभी लोग मिलझुलकर एक-दूसरे को रंग लगाते है और सभी के बीच का भेदभाव दूर होता हैं। हांलाकि आज के दिन सभी एक समान लगते है लेकिन आज के दिन भी आप खुद को स्टाइलिश दिखा सकते है और खुद को आकर्षक बना सकते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ फैशन टिप्स लेकर आए है जिनकी मदद से आप अपनी इस चाहत को पूरा कर पाएँगे। तो आइये जानते है इन फैशन टिप्स के बारे में।
* होली खेलते समय आप पानी के संपर्क में रहते हैं। इस दौरान जरूरी है कि आप अपने फुटवेयर पर भी ध्यान दें। इन मौकों पर हील्स पहनना खतरनाक साबित हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि आप रं
* इस दौरान आपको अपने बालों का भी ध्यान रखना चाहिए। जरूरी है कि आप अपने बालों को अच्छी तरह से बांध के रखें। आप अपने बालों का जूड़ा बांध सकती हैं या पोनीटेल बना सकती हैं ताकि आप बेफिक्र होकर होली का आनंद ले सकें।
* अगर आप ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं तो आप जंपसूट के साथ जैकेट पहन सकती हैं। इसे अलावा घुटनों तक की प्रिंटेट स्कर्ट के साथ टी-शर्ट का मेल भी आपको एक अलग लुक दे सकता है। अगर आपको तड़क-भड़क वाले रंगों से परहेज है तो आप के पास एक बेहतर विकल्प है कि आप हल्के रंग के कपड़ों के साथ मेल खाते रंग का स्कार्फ या स्टॉल भी ले सकती हैं।
* आप सिंपल लुक से भी इसकी शुरुआत कर सकते हैं। ट्राउजर्स लेगिंग और जींस के साथ सिंपल कुर्ता पहन कर आप सादा और मन को भाने वाला लुक पा सकते हैं।
* होली खेलने के दौरान मेकअप करने का कोई तुक नहीं बनता। नैचुरल लुक के साथ होली खेलना ज्यादा फायदे का सौदा होगा। आप आइलाइनर और मस्कारा आखों के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा होठों को रुखेपन से बचाने के लिए लिपबाम का प्रयोग भी कर सकती हैं।